कैब ड्राइवर ने कार रोक कर की बत्तख के बच्चों की मदद, हथेली में उठाकर पार कराई सड़क
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कैब ड्राइवर को बत्तख के बच्चों की मदद करते देखा जा रहा है. वीडियो यूजर्स का दिल जीतते नजर आ रही है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाले इमोशनल वीडियो की भरमार देखी जा रही है, जो आए दिन सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीतते नजर आ रही हैं. हाल ही के दिनों में ऐसे वीडियो नजर आए हैं जो मानवता के लिए मिसाल बनते देखे जा रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो यूजर्स के दिलों में जगह बनाते दिख रहा है. जिसमें एक कैब ड्राइवर को बत्तख के बच्चों को सड़क पार करने में मदद करते देखा जा रहा है.
आमतौर पर बत्तख के बच्चों को हर जगह अपनी मां के पीछे आते और जाते देखा जाता है. वायरल हो रही क्लिप में एक शख्स को सड़क के किनारे उसे पार कर रहे कुछ बत्तख के बच्चे दिखाई देते हैं. जो अपनी मां के पीछे-पीछे चलते हुए सड़क पार करने की कोशिश करते नजर आते हैं. वहीं सड़क के किनारे एक ऊंची जगह आने पर वह उसे पार नहीं कर पाते हैं.
View this post on Instagram
तभी एक कैब ड्राइवर को उन बच्चों की मदद को आते देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि बत्तख के बच्चों की मदद कर रहा कैब ड्राइवर अपने वाहन को रोक कर उन बच्चों की मदद के लिए आगे आया. वीडियो में कैब ड्राइवर को बत्तख के बच्चों को अपने हाथों से उठा कर उन्हें सड़क पार करने में मदद करता है.
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसके साथ ही वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल भी जीतते नजर आ रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 5.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इसके अलावा वीडियो को 4 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. ज्यादातर यूजर्स बत्तख के बच्चों की मदद कर रहे कैब ड्राइवर की सराहना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
हैरतअंगेज अंदाज में फ्यूचर रोबोट के लिए खाना बनाते दिखा शख्स, होश उड़ा देगा वीडियो
छोटे से डॉगी के साथ खेलती नजर आई मासूम बच्ची, दिल जीत रहा ये वीडियो