Watch Parrot Dance: तोते के डांस मूव्स ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, आपने देखा
Viral Video: एक गाने की धुन पर नाचते हुए तोते (Caique Parrot) का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है जिसे देखकर यूजर्स के होश उड़ गए.
![Watch Parrot Dance: तोते के डांस मूव्स ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, आपने देखा caique parrot dancing to the beats of a song video viral on social media Watch Parrot Dance: तोते के डांस मूव्स ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, आपने देखा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/0ea476ef7a430f64132e7f68bd292c421657625267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Parrot Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर यूजर्स को रोजाना पक्षियों (Birds) के कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देखकर उनका दिन बन जाता है. ऐसे वीडियो ऑनलाइन वायरल (Online Viral) भी तेजी से होते हैं क्योंकि इन्हें देखकर यूजर्स का दिल खुशी से भर जाता है. ऐसा ही वीडियो पालतू तोते का वायरल हुआ है जिसमें तोते को गाने की थाप पर थिरकते देखा जा सकता है.
वीडियो को नाला नाम के कैक तोते को समर्पित एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया था. हैशटैग #डांसिंग, #जंपिंग और #कैइक के साथ पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "मैं तब कूदता हूं जब मैं खुश हूं और मां मुझे अच्छा खाना देती हैं." वीडियो में नाला नाम के तोते को अपने मास्टर के निर्देश पर रसोई के स्लैब (Kitchen Slab) पर एक्रेज़ के ' डू इट टू इट' पर नाचते हुए दिखाया गया है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
तोते ने जीता यूजर्स का दिल
वीडियो को कुछ महीने पहले पोस्ट किया गया था जो अभी भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. तब से इस तोते के वीडियो को 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 55 हजार से अधिक लाइक्स (55K likes) मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करके कहा कि, "वह स्टंप करता है, वह स्टंप करता है, वह नाला स्टॉम्प करता है," एक दूसरे यूजर न कहा, "यह बहुत बढ़िया है." जबकि एक अन्य यूजर (User) ने पूछा कि, "तुमने उसे यह कैसे सिखाया?"
ये भी पढ़ें:
Viral Video: इंटरनेट पर हो रही है इस भैंस की चर्चा, वीडियो देखकर समझ जाएंगे क्यों
Pakistan: पाकिस्तानी पत्रकार ने कैमरे के सामने लड़के को जड़ा थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)