Trending Parrot Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर यूजर्स को रोजाना पक्षियों (Birds) के कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देखकर उनका दिन बन जाता है. ऐसे वीडियो ऑनलाइन वायरल (Online Viral) भी तेजी से होते हैं क्योंकि इन्हें देखकर यूजर्स का दिल खुशी से भर जाता है. ऐसा ही वीडियो पालतू तोते का वायरल हुआ है जिसमें तोते को गाने की थाप पर थिरकते देखा जा सकता है.
वीडियो को नाला नाम के कैक तोते को समर्पित एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया था. हैशटैग #डांसिंग, #जंपिंग और #कैइक के साथ पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "मैं तब कूदता हूं जब मैं खुश हूं और मां मुझे अच्छा खाना देती हैं." वीडियो में नाला नाम के तोते को अपने मास्टर के निर्देश पर रसोई के स्लैब (Kitchen Slab) पर एक्रेज़ के ' डू इट टू इट' पर नाचते हुए दिखाया गया है.
वीडियो देखें:
तोते ने जीता यूजर्स का दिल
वीडियो को कुछ महीने पहले पोस्ट किया गया था जो अभी भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. तब से इस तोते के वीडियो को 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 55 हजार से अधिक लाइक्स (55K likes) मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करके कहा कि, "वह स्टंप करता है, वह स्टंप करता है, वह नाला स्टॉम्प करता है," एक दूसरे यूजर न कहा, "यह बहुत बढ़िया है." जबकि एक अन्य यूजर (User) ने पूछा कि, "तुमने उसे यह कैसे सिखाया?"
ये भी पढ़ें:
Viral Video: इंटरनेट पर हो रही है इस भैंस की चर्चा, वीडियो देखकर समझ जाएंगे क्यों
Pakistan: पाकिस्तानी पत्रकार ने कैमरे के सामने लड़के को जड़ा थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो