Video: सेल्फी केक बनाकर महिला ने सभी को कर दिया हैरान, वीडियो को मिले 5 करोड़ व्यूज
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक केक आर्टिस्ट का वीडियो सामने आया है. जिसमें वह अपना कमाल का हुनर लिखाते हुए सेल्फी केक बनाते देखी जा रही है. जिसे देख हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई.
![Video: सेल्फी केक बनाकर महिला ने सभी को कर दिया हैरान, वीडियो को मिले 5 करोड़ व्यूज Cake artist Natalia Sidesurf made selfie cake Video: सेल्फी केक बनाकर महिला ने सभी को कर दिया हैरान, वीडियो को मिले 5 करोड़ व्यूज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/3a1ce71b2e671348c0ffc750a036a1551677484313826212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Selfie cake Viral Video: इन दिनों दुनियाभर के कमाल के आर्टिस्ट अपने हुनर के जरिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. जिनके टैलेंट को सोशल मीडिया पर नई पहचान मिलती दिख रही है. कुछ मौकों पर तो आर्टिस्ट की कलाकारी देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. हाल ही में एक ऐसी ही आर्टिस्ट सभी को हैरत में डालते दिख रही है. जो अपने केक मेकिंग के टैलेंट से सुर्खियां बटोर रही है.
दरअसल इन दिनों केक आर्टिस्ट नतालिया साइडसर्फ अपने हैरतअंगेज केक मेकिंग के टैलेंट के कारण सभी को हैरत में डाल रही है. हाल ही में उन्होंने अपनी कला का एक छोटा सा नमूना पेश किया है. जिसमें वह सेल्फी केक बनाते नजर आई हैं. इस तरह की कलाकारी देख यूजर्स भी चकरा गए हैं कि कौन केक और कौन नतालिया का असली चेहरा.
View this post on Instagram
सेल्फी केक बना रही आर्टिस्ट
फिलहाल इन वायरल हो रही वीडियो को इंस्टाग्राम पर साइडसर्फ केक नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में नतालिया को ब्रेड और क्रीम की मदद से एक सेल्फी केक बनाते देखा जा रहा है. इस दौरान वह हूबहू अपने जैसा दिखने वाला केक बनाती हैं. जिसमें यूजर्स को नतालिया के असली चेहरे और केक में फर्क करना काफी मुश्किल हो रहा है.
वीडियो को मिले 50 मिलियन व्यूज
यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 50 मिलियन तकरीबन 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 3 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स काफी दंग नजर आ रहे हैं. फिलहाल यह वीडियो यूजर्स की पहली पसंद बन गया है. यूजर्स लगातार वीडियो पर कमेंट कर इसी तरह के केक को अपने जन्मदिन पर बनवाने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: 'छम्मक छल्लो' गाने पर दादी ने किया हैरतअंगेज डांस, वीडियो देख हो जाएंगे कायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)