Trending Video: बर्थडे सेलिब्रेशन तो आपने कई तरह के देखे होंगे और बर्थडे केक भी आपने कई तरह के देखे होंगे. लोग अलग-अलग थीम पर बर्थडे केक बनवाते हैं और फिर उसे बर्थडे पार्टी पर काटा करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा केक देखा जो एटीएम मशीन की थीम पर बना हो? जी हां, आप भी सुनकर चौंक गए होंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा केक न केवल एटीएम मशीन बन गया है, बल्कि इसमें से 500-500 रुपये के नोट भी निकल रहे हैं. वीडियो देखकर यकीनन आपका भी सिर चकरा जाएगा. यकीन न आए तो खुद देख लीजिए.
केक बना एटीएम मशीन
इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह वीडियो अपने अनूठेपन की वजह से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. आप किसी खास के जन्मदिन के लिए अब वायरल हो रहे क्लिप से आइडिया भी ले सकते हैं. वीडियो की शुरुआत नीले रंग की ड्रेस पहने एक लड़की से होती है, जो लैवेंडर रंग के केक के सामने खड़ी है, जिस पर सफेद फ्रॉस्टिंग लगी हुई है. केक के बीच में एक गोलाकार हैंडल जैसी चीज है, जिसे बर्थडे गर्ल खींचती है. इसके बाद जो होता है, उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
यह भी पढ़ें: घर में रखे जेवरों पर हाथ साफ कर गए दिवाली की सफाई करने आए लोग, ऑनलाइन की थी बुकिंग
केक से निकले 500 रुपये के कई सारे नोट
जैसे ही महिला ने गोलाकार चीज खींची, केक के बीच से आप उसमें से करेंसी नोट निकलते हुए देख पाएंगे. 500 रुपये के पहर नोट को प्लास्टिक की एक फिल्म से सुरक्षित किया गया है. जैसे-जैसे वह खींचती जाती है, वह महिला छोटे से केक से निकल रहे नोटों की संख्या को देखकर और भी हैरान होती जाती है. उसके आस-पास खड़े लोग मुस्कुराते और ताली बजाते हुए देखे जा सकते हैं. उनमें से एक इस पल को कैद करने के लिए वीडियो भी बना रहा है.
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे छोटी खुदाई मशीन! एक्सकेवेटर की खासियत जान हैरान रह जाएंगे आप
वीडियो पर यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
कैप्शन में लिखा था, “बर्थडे गिफ्ट देने का तरीका थोड़ा कैजुअल है.” इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर करीब 5 लाख व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स की सबसे मजेदार प्रतिक्रिया रही. एक कमेंट में लिखा था, “छोटू चाय लगा नोट गिनने वाले आए हैं.” एक और यूजर ने लिखा, “केक है या एटीएम?” एक ने कमेंट किया कि, “ये गलत बात है. मुझे भी चाहिए.”
यह भी पढ़ें: हम तो चले मोमोज बेचने! इस मोमोज वाले की एक दिन कमाई जान बोले यूजर्स, आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर