Prank Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर हर तरह के वीडियोज वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं. कभी हंसाने-गुदगुदाने वाले तो कभी इमोशनल कर देने वाले और कभी-कभी हैरान करने वाले वीडियोज भी. हालांकि मजेदार वीडियोज (Funny Videos), जो लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं, वैसे वीडियोज देखना लोग ज्यादा पसंद करते हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रैंक वीडियोज़ (Prank Videos) का ट्रेंड (Trending) चल गया है. इंटरनेट की जनता भी प्रैंक वीडियोज़ को देखकर खूब आनंद लेती है. ऐसा ही एक और मजेदार वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. यकीन मानिए आप इस वीडियो को देखने के बाद हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
मज़ाक की हदें पार
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक शख्स को कमरे के अंदर गेमिंग चेयर (Gaming Chair) पर बैठकर आराम से गेम खेलते हुए देख सकते हैं. अचानक ही एक शख्स बाहर से आता है और चेयर में डंडा फंसा देता है. देखते ही देखते वो कुर्सी पर बैठे शख्स के मुंह पर जोर से केक (Cake) मार देता है और वहां से भाग जाता है.
वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुर्सी पर बैठा शख्स डंडे के कारण फंस जाता है और बैलेंस बिगड़ने के बाद वो नीचे गिर जाता है. सच में ये वीडियो काफी मजेदार है. नेटिजन्स भी वीडियो को देख खूब आनंद ले रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर cloudia.tun नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया. वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. 38 हजार से ज्यादा इंस्टाग्राम यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Watch: UK का एक कुत्ता बना 15 बत्तखों का पापा, देखिए कैसे
ये भी पढ़ें- World Record: गुरुग्राम के लड़के ने 12.90 सेकंड में रुबिक्स क्यूब हल कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड