California: हेयर ट्रांसफॉर्म 1.44 लाख रुपए चार्ज करने वाली हेयर स्टाइलिस्ट हुई ट्रोल, यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
कैलिफ़ोर्निया में रहने वाली हेयर स्टाइलिस्ट को तब आलोचना का सामना करना पड़ा जब उसने खुलासा किया कि उसने एक ग्राहक से 13 घंटे लगने वाली प्रक्रिया के लिए $150 यानी 11,100 रुपए प्रति घंटे चार्ज किए हैं.
सैलून में जाकर अपने बालों को नया लुक देना हम सबको पसंद है, और इसके लिए सैलून काफी महंगा चार्ज भी करते हैं, लेकिन क्या आप अपने हेयर को नया लुक देने के लिए 1 लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं? सुनने में आपको भी अजीब लग रहा होगा लेकिन यकीन मानिए ऐसा सच में हुआ है. कैलिफ़ोर्निया में रहने वाली एक जैस्मीन पोलिकार्पो नाम की हेयरस्टाइलिस्ट को अपना वीडियो इंटरनेट पर शेयर करना महंगा पड़ गया.
दरअसल जैस्मीन ने वीडियो में खुलासा किया कि उसने एक ग्राहक से हेयर कट और कलर करने के लिए 11,100 रुपए प्रति घंटे का चार्ज किया है. जहां इस पूरी प्रक्रिया को करने में 13 घंटे का समय लगा था, जिसके मुताबिक उस ग्राहक से जैस्मीन ने 1.44 लाख रुपए लिए हैं. इसके बाद यूजर्स उसकी खूब आलोचना कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जैस्मिन ने हाल ही में अपने एक हालिया कस्टमर ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो शेयर किया है.
क्लिप में दिखाया गया है कि महिला अपने बालों को लंबे, सीधे और भूरे कराना चाहती है. वहीं वीडियो शेयर कर जैस्मीन ने कहा कि 'मैंने नहीं सोचा था कि मेरी आखिरी पोस्ट इतने लोगों को पागल करने वाली थी कि मैं कितना चार्ज करती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि ये आपको पागल कर देगा'.
यूजर्स के रिएक्शन
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें ज्यादातर नेटिज़न्स ने हेयरस्टालिस्ट की आलोचना की है. एक यूजर ने कहा कि 'नए आईफोन की कीमत इससे कम है'. वहीं अन्य ने कहा कि 'मुझे 300 रुपए देकर इससे बेहतर सर्विस मिली है'.
जैस्मीन ने दी सफाई
जानकारी के मुताबिक जैस्मीन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि 'वो ये दिखाना चाहती थी कि गहरे रंग के बालों को भी हल्के रंग में बदला जा सकता है, मैं इस वजह से जानी जाती हूं'. साथ ही कहा कि 'मेरी कीमतें बालों की लंबाई पर निर्धारित होती हैं, मेरे ग्राहक भुगतान करने और मेरे काम के मूल्य को देखने के लिए तैयार हैं क्योंकि वो उस काम को समझते हैं जो इसमें जाता है'.
इसे भी पढ़ेंः