अजगर और सांपों की देखभाल करना आसान नहीं होता है ये तो हम सब जानते हैं, लेकिन इनदिनों इंटरनेट पर एक अजगर के हमले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस दिलदहला देने वाले वीडियो को देख कोई भी शख्स कुछ पल के लिए डर सकता है. दरअसल ये वीडियो कैलिफोर्निया से वायरल हुआ है. जहां पर जूकीपर के चेहरे पर अचानक एक रंग और पैटर्न से अलग जालीदार अजगर ने हमला कर दिया था.
हमले के समय जूकीपर जे ब्रेवर अजगर के अंडों को इनक्यूबेटर में डालने के लिए इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा था कि तभी उस पर हमला हो गया. वहीं ये खौफनाक वीडियो अब इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो को ब्रेवर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और साथ ही कैप्शन में लिखा 'शी गॉट मी'. साथ ही ब्रेवर ने कहा 'मैंने जोखिम लिया जिससे मैं इनक्यूबेटर में बच्चों को ले सकूं जहां ये सुरक्षित है'.
इस वायरल वीडियो में एक विशाल पीले अजगर को उसके अंडों के चारों ओर घुमाते हुए दिखाया गया है. जब ब्रेवर अंडे लेने के लिए सांप के सिर को दूर ले जाने की कोशिश करता है, तो अचानक अजगर उसके मुंह पर हमला कर देता है.
वीडियो को मिले 1 लाख लाइक
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने के बाद से पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. वीडियो देखने वाले कई यूजर्स ने ब्रेवर के चेहरे पर चोट के निशान पर चिंता व्यक्त की है और उनके हौसले के लिए उनकी प्रशंसा भी की है.
पहले भी ब्रेवर पर हुआ है हमला
जानकारी के मुताबिक ये पहली बार नहीं है जब ब्रेवर को अजगर के हमले का सामना करना पड़ा है. बल्कि मार्च में भी ज़ूकीपर ने एक अजगर के हमले को चकमा देते हुए उसका एक वीडियो अपलोड किया था.
इसे भी पढ़ेंः