Shocking: पहाड़ से नीचे उतर रहा था ऊंट, अचानक पैर फिसला और…
Camel Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऊंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप ऊंट को पहाड़ से नीचे उतरते देखेंगे. पहाड़ से उतरने के दौरान ऊंट का पैर फिसल जाता है.
Trending Video: आपने ये मुहावरा तो सुना ही होगा- 'अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे.' इसका अर्थ होता है कि जो कोई भी अपने आपको सबसे ज्यादा शक्तिशाली और बलवान समझता है उसके ऊपर भी कोई ना कोई जरूर होता है. कोई भी सर्वशक्तिमान नहीं है. इसी को समझाने के लिए इस मुहावरे का इस्तेमाल अक्सर किया जाता है, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये मुहावरा 100 प्रतिशत सही साबित हो गया है.
सच हो गया मुहावरा!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख आप हैरान हो जाएंगे. ये वीडियो कहां का है इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं है, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. चलिए आपको वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं और यह भी बताते हैं कि आखिर ऊंट पहाड़ के नीचे कैसे आया?
ऊँट और पहाड़….
— LP Pant (@pantlp) July 5, 2022
pic.twitter.com/vaSggF8D6B
ऊंट और पहाड़
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक ऊंट (Camel) को पहाड़ पर देख सकते हैं. ऊंट पहाड़ (Mountain) से नीचे उतरने की कोशिश करता है. लंबे पैरों के कारण ऊंट को नीचे उतरने में दिक्कत होती है. अचानक ही ऊंट का पैर फिसल जाता है और वो धड़ाम से नीचे सड़क पर आकर गिरता है. इसी घटना को लोग ये कहकर शेयर कर रहे हैं कि अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे. हालांकि, जिस ऊंचाई से ऊंट गिरा है उसे चोट भी जरूर आई होगी.
वायरल हुआ वीडियो
अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे मुहावरा असल जिंदगी में बिल्कुल सही साबित हुआ है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को देख तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर LP Pant द्वारा शेयर किया गया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ऊंट और पहाड़. महज 19 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 1.60 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 5.7 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Chennai: Ola कैब ड्राइवर ने एक सॉफ्टवेयर डेवलपर की छोटी सी बात पर ले ली जान
ये भी पढ़ें- Bihar: पटना क्लासरूम में टीचर ने 5 साल के लड़के को बेरहमी से पीटा, वायरल हुआ वीडियो