Watch: फोटो क्लिक करते-करते कैमरामैन गया दुल्हन के पास, फिर अचानक से करने लगा डांस
Trending Video: फोटोग्राफर ने दुल्हन के साथ जो हरकत की है, वो दूसरों के कैमरों में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
![Watch: फोटो क्लिक करते-करते कैमरामैन गया दुल्हन के पास, फिर अचानक से करने लगा डांस cameraman goes near bride and do this thing amid wedding photography watch trending viral video Watch: फोटो क्लिक करते-करते कैमरामैन गया दुल्हन के पास, फिर अचानक से करने लगा डांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/16/3dc5ef04ccf1cced0f8c46e91b1888a3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Funny Wedding Video: इंटरनेट की दुनिया में आए दिन एक से एक मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं. शादियों की वीडियो रिकॉर्डिंग से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. इसी कड़ी में अब एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया है. वीडियो में फोटोग्राफर ने दुल्हन के साथ जो हरकत की, वो दूसरों के कैमरों में कैद हो गई. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर दूल्हा दुल्हन खड़े हैं और साथ ही कुछ ब्राइड्समेड भी मौजूद हैं, जो सामने खड़े फोटोग्राफर को पोज दे रही हैं. ये वीडियो शादी से ही जुड़ी किसी रस्म का है. ये फोटोग्राफर अचानक तस्वीरें क्लिक करते-करते आगे बढ़ा और दुल्हन के सामने डांस करने लगा. इसके बाद दुल्हन और ब्राइड्समेड ने भी सेकेंड नहीं लगाया और सभी शानदार डांस करने लगे. दुल्हन का ये अंदाज खूब पसंद किया जा रहा है.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
इसके साथ ही आपको बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हर कोई फोटोग्राफर के अंदाज और दुल्हन की प्रतिक्रिया को काफी पसंद कर रहा है. साथ ही दूल्हे राजा का एक्सप्रेशन भी खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Watch: शख्स ने किया ऐसा डांस की उजाड़ दिया पूरा शामीयाना, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
वीडियो को jeshin_magnet नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. ये वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो रहा है कि इसे अभी तक चार लाख दस हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसके साथ ही कमेंट बॉक्स में भी सोशल मीडिया यूजर्स प्यार की बौछार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: कोरोना की तीसरी लहर को भूल बंदरों से परेशान हुए इस शहर के लोग, हो गई ऐसी हालत कि घर छोड़ने पर मजबूर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)