Watch: वायरल हो रही तेंदुए की कैमॉफ्लाज तस्वीर, छिपे हुए तेंदुए को देख पाना सबके बस की बात नहीं
Trending News: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें छिपे हुए तेंदुए को देख पाना सबके बस की बात नहीं है.
Trending News: सोशल मीडिया पर आए दिन नए प्रकार के कंटेंट तेजी से वायरल होते देखे हैं. यह कंटेंट रोचक होने के साथ ही दिमाग चकराने के साथ ही हैरान करने वाले भी हो सकते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर जो सोशल मीडिया पर यूजर्स का दिमाग घुमा रही है, उसे काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है. दरअसल एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें जंगल के बीच में एक तेंदूआ छिपा हुआ है, जिसे ढूंढ पाना काफी मुश्किल लग रहा है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसी कई तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, जिसमें जानवरों के कैमॉफ्लाज को देखा जा सकता है. दरअसल कैमॉफ्लाज का अर्थ होता है कि अपने आसपास की चीजों के बीच खुद को छुपा लेना. जंगलों में शिकार के वक्त तेंदुए सबसे ज्यादा कैमॉफ्लाज का इस्तेमाल करते हैं. इसके जरिए वह सबसे तेजी से अपने शिकार को पता लगे बिना उसके नजदीक तक पहुंच जाते हैं.
There is a leopard in this picture. Try to spot it. No pun intended 🥴 pic.twitter.com/xeT87wV1cy
— Amit Mehra (@amitmehra) December 27, 2021
फिलहाल तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. तस्वीर में कुछ पेड़ और बड़ी बड़ी घास को देखा जा सकता है. वहीं तस्वीर को शेयर करने के साथ ही इसके कैप्शन में बताया गया है कि इसमें एक तेंदुआ भी है, वहीं उस तेंदुए को ढूंढने की बात कही गई है.
इसे भी पढ़ेंः Watch: शादी में बांग्लादेशी दूल्हा-दुल्हन ने किया धमाकेदार डांस, फिल्म Devdas के इस गाने पर जमकर थिरके कदम
फिलहाल तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में तेंदुए को ढूंढ पाना आसान काम नहीं है. ऐसे कई यूजर्स हैं जो इस तस्वीर में तेंदुए को नहीं देख पाए हैं. वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी जिनकी तेज नजरों के आगे तेंदुए का कैमॉफ्लाज फीका पड़ता दिख रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Watch: रेलवे ट्रैक पर लेट गया शख्स, ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई व्यक्ति की जान!