Woman With One Hand And Half Legs: इस बात से तो हम सब वाकिफ हैं कि इंसानों के दो पैर और दो हाथ होते हैं. जिंदगी जीने के लिए हमें इन अंगों की जरूरत पड़ती है, लेकिन हमारी इस विशालकाय दुनिया (World) में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इन महत्वपूर्ण अंगों के बिना ही पैदा हुए. 


इन लोगों में ऐसे बहुत लोग आपको देखने को मिल जाएंगे, जो काफी निराश (Sad) होकर अपनी जिंदगी जीते हैं, लेकिन कुछ लोग इसे बेहद मामूली बात मानते हैं और अपनी जिंदगी को खुलकर जीते हैं. ऐसे लोग पूरी दुनियाभर के लिए प्रेरणा का स्त्रोत होते हैं.






मां ने की थी गर्भपात की कोशिश


इसी प्रेरणा के साथ कनाडा की चार्ली अपनी जिंदगी को जी रही हैं. चार्ली का जन्म एक हाथ और छोटे पैरों के साथ हुआ था. चार्ली की मां ने गर्भपात की कोशिश की थी, लेकिन वो उसमें सफल नहीं हो सकीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार्ली के माता-पिता को ये बात बताई गई थी कि गर्भपात की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के बावजूद बच्चे को अपने पास रखें.


'मैं पूरी दुनिया घूमना चाहती हूं'


चार्ली ने कहा कि उसे अपनी विकलांगता का एहसास हुआ और जब उसे डेटिंग में दिलचस्पी हुई तो उसके लिए सामान्य चीजें करना कितना मुश्किल था. दूसरे शब्दों में, हाई स्कूल और कॉलेज के वर्ष उसके लिए चुनौतीपूर्ण थे. चार्ली कहती हैं कि अब वो अपनी जीवन को खुलकर जीती हैं और उन्हें किसी चीज़ की फिक्र नहीं है. अब वो पूरी दुनिया घूमना चाहती हैं.


ये भी पढ़ें- Trending Video: 'गोली की रफ्तार' से मकड़ी ने बुना शानदार जाल, वीडियो देख इंटरनेट की जनता हुई हैरान


ये भी पढ़ें- Watch: हेलीपैड पर दो हेलिकॉप्टर एक दूसरे से टकराए, कुछ ही पलों में उड़ गए परखच्चे