इन दिनों सोशल मीडिया पर पालतू पशुओं का क्रेज देखा जा रहा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कनाडा के कपल को भारत से बचाए गए आवारा कुत्ते को गोद लेते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर कपल और डॉगी की पहली मुलाकात का वीडियो काफी दिल दहला देने वाला है. जिसे देख हर किसी की आंखों में आंसू आ सकते हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक कनाडाई कपल को एक भारतीय आवारा कुत्ते को गोद लेते दिखाया गया है, जिसने की अपने नए स्थायी घर में आने के लिए कुल पांच दिनों की यात्रा की है. वहीं सोशल मीडिया पर हर कोई भारत से बचाए गए डॉगी को अडॉप्ट करने के लिए कनाडाई कपल की सराहना कर रहा है.
दरअसल हवीला हेगर विले और उनके पति स्टीफन ने एक देसी आवारा कुत्ते को गोद लेने का फैसला किया जिसे धर्मशाला एनिमल रेस्क्यू द्वारा बचाया गया था. कनाडाई कपल को अपने कुत्ते से मिलने से पहले कई महीनों तक इंतजार किया. इसके अलावा बहुत सारी औपचारिकताओं और कागजी कार्रवाई से भी गुजरना पड़ा.
वायरल हो रहे वीडियो में कनाडाई कपल को उस कुत्ते का बेसब्री से इंतजार करते देखा जा सकता है, जिसका नाम उन्होंने एयरपोर्ट पर इंडी रखा था. अपने कैरियर में लाए जाने के बाद इंडी को अपने परिवार के नए सदस्यों को सूंघते हुए देखा जा सकता है. वहीं ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद वीडियो को 1.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स लगातार कनाडाई कपल की सराहना करते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
समुद्र किनारे महंगी पड़ सकती है आपको छोटी सी गलती, देंखे डरावना वीडियो
खुजली शांत करने के लिए हाथी ने जड़ से उखाड़ दिया पेड़, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी