कनाडा: कोरोना वैक्सीन लगने की खुशी में भारतीय ने जमी हुई झील पर किया भांगड़ा, देखिए मजेदार वीडियो
कनाडा के डांसर गुरदीप पंधेर ने 2 मार्च को कोविड वैक्सीन लगने की खुशी जाहिर करते हुए बर्फ से जमी झील पर भांगड़ा किया. गुरदीप ने अपना भांगड़ा करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप ने पिछले एक साल से दुनियाभर के लोगों के मन में डर पैदा किया हुआ है. कोरोना की वैक्सीन ना होने की वजह से लाखों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी, लेकिन अब कई परीक्षणों के बाद कोरोना वायरस की वैक्सीन की खोज वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने कर ली है. अब दुनियाभर में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जोरों पर है. इस बीच कनाडा के डांसर गुरदीप पंधेर ने भी 2 मार्च को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लिया. कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के बाद उन्होंने एक अलग अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की.
गुरदीप का अनोखा अंदाज :
आमतौर पर वैक्सीन लगने के बाद लोग अपने घर पर जा कर आराम करते हैं, लेकिन इसके विपरीत गुरदीप को जब कोरोना की वैक्सीन दी गई तब उन्होंने बर्फ से जमी एक झील पर भांगड़ा कर डाला. वहीं वीडियो अपलोड होने के बाद से ही गुरदीप का ये निराला अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
ट्वीटर पर वायरल हुआ वाडियो:
गुरदीप ने खुद ही ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैन्स और फॉलोवर्स को बताया कि वो वैक्सीन लगवाने के बाद सीधे युकोन में जमी हुई झील पर चले गए और इसकी खुशी मनाने के लिए उन्होंने जमकर भांगड़ा किया. उनकी इस पोस्ट में 55 सेकंड की एक वीडियो क्लिप भी शामिल है, जिसमें वो जमी हुई झील पर जमकर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं पोस्ट के कैप्शन में गुरदीप ने लिखा है, कल शाम को मुझे कोविड 19 वैक्सीन का पहला डोज मिला तब मैं अपनी खुशी जाहिर करने के लिए जमी हुई झील पर गया और वहां भांगड़ा किया.
Yesterday evening I received my Covid-19 vaccine. Then I went to a frozen lake to dance Bhangra on it for joy, hope and positivity, which I'm forwarding across Canada and beyond for everyone's health and wellbeing. pic.twitter.com/8BS0N7zVZK
— Gurdeep Pandher of Yukon (@GurdeepPandher) March 2, 2021
बतादें कि गुरदीप का ये वीडियो ट्विटर पर दस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे हैं. और साथ ही उनके भांगड़े की तारीफ़ भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेः
आयशा आत्महत्या केस के बाद दहेज़ पर लोगों का ज्ञान सुन चौंक जाएंगे
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए होनी चाहिए ये गंभीर बीमारियां, ब्लडप्रेशर-शुगर तक हैं शामिल| Uncut