Viral Video: कुछ नया सीखने की कोशिश करने में कभी देर नहीं होती, इसका सबसे बड़ा उदाहरण 77 वर्षीय कैंसर रोगी है, जिसके एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति को आइस स्केटिंग करते देखा जा सकता है.


दरअसल ओन ट्रेल की सीईओ रिबका बास्टियन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी है कि उनके 77 वर्षीय पिता स्टेज 4 प्रोस्टेट कैंसर के मरीज हैं. जो बीमारी के आगे झुकने के बजाए आइस स्केटिंग सीखना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की और रिबका ने अपने पिता के आइस स्केटिंग परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.






वीडियो को शेयर करते हुए रिबका ने इसे कैप्शन दिया 'मेरे पिता 77 साल के हैं और उन्हें स्टेज 4 प्रोस्टेट कैंसर है. उन्होंने कुछ साल पहले आइस स्केट सीखने का फैसला किया, और बस यह प्रदर्शन उनके ट्रेनर के साथ किया. यह वीडियो उनके लिए है जो यह सोचता है कि कुछ नया करने की कोशिश करने में बहुत देर हो चुकी है.'


सोशल मीडिया पर 77 वर्षीय कैंसर रोगी के आइस स्केटिंग और उनकी जिंदादिली का वीडियो सामने आने के बाद यह काफी तेजी से पसंद किया जाने लगा. सोशल मीडिया पर इसे 2.5 मिलियन से अधिक व्यूज मिल गए हैं. वहीं एक लाख से 50 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं. वहीं 17 हजार से ज्यादा रिट्वीट किया गया है. वहीं बड़ी संख्या में यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.


 






 














इसे भी पढ़ेंः
ABP C-Voter Survey LIVE: यूपी, पंजाब, गोवा से लेकर उत्तराखंड और मणिपुर तक, कौन सी पार्टी कहां बनाएगी सरकार, देखें- सर्वे के नतीजे


ABP C-Voter Survey: उत्तराखंड में बंटा वोटर, BJP और कांग्रेस में कांटे की टक्कर, जानिए किसके हिस्से कितनी सीटों का अनुमान