Trending News In Hindi: इन दिनों अजीबोगरीब तरह के खाना ट्रेंड में चल रहा है. जिसका नतीजा यह है कि हमें सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें फूड्स वेंडर को अपने ग्राहकों रिझाने के लिए आम तरह की डिश को किसी दूसरी डिश के साथ उसका फ्यूजन कर एक नई डिश की खोज करते जा रहे हैं. हालांकि सोशल मिडिया पर इन्हें पसंद और नापसंद करने वाले दोनों तरह के यूजर मौजूद हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फ़ूड ब्लॉगर को दिल्ली के चांदनी चौक के फेमस परांठे वाली गली में कैंडी क्रश परांठे का स्वाद लेते देखा जा सकता है. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना, कैंडी क्रश अब मोबाइल पर खेलने वाला गेम नहीं बल्की चांदनी चौक के फेमस परांठे वाली गली में बिकने वाला परांठा बन गया है. जिसके दिवाने दूर-दूर से उसे खाने के लिए आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि चाहत आनंद के रूप में पहचाने जाने वाली फूड ब्लॉगर परांठे वाली गली में कैंडी क्रश परांठे को बनते हुए दिखा रही हैं. जिसे बनाने के लिए दुकानदार रंगीन कैंडीज और जेली को परांठा के अंदर भरता दिख रहा है, जिसके बाद वह उसे डीप फ्राई कर देता है. अंत में इस कैंडी क्रश परांठे को आलू की सब्जी, अचार और चटनी के साथ परोसा जाता है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: खाने में नमक और मसाले की जगह मिट्टी और रेत डालते हैं इस द्वीप के लोग, कारण कर देगा हैरान
वीडियो को @chahat_anand नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है, जिसे देख यूजर्स काफी हैरान रह गए हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 8 लाख 19 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. सोशल मीडिया पर तकरीबन 47 हजार यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही इसे कैप्शन देते हुए फूड ब्लॉगर ने लिखा है कि किसी कैंडी क्रश खेलने वाले का आइडिया होगा कि यह बच्चों को सबसे ज्यादा पसंद आएगा.
इसे भी पढ़ेंः
Watch : खाना खा रहे एक शख्स से एक लड़के ने कर दी ऐसी फरमाइश, देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी