अजगर और कोबरा दोनों ही सांप की प्रजाती के सबसे खतरनाक प्राणी माने जाते हैं. अजगर गैर-जहरीले सांप होते हैं. क्योंकि इनके पास जहरीले दांत नहीं होते. हालांकि जब इन्हें खतरा महसूस होता है तो ये किसी पर भी हमला बोलकर उनकी जान खतरे में डाल सकते हैं. जबकि कोबरा जहरीला होता है. यह एक बार में ही इतना जहर उगल सकता है कि 20 लोगों की जान जा सकती है. जरा सोचिए ये दोनों खतरनाक प्राणी अगर एक दूसरे पर वार कर बैठें तो कौन किसपर भारी पड़ेगा? आइए जानते हैं...
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नरभक्षी कोबरा एक विशालकाय अजगर को निगलते दिख रहा है. जी हां अजगर को. यह घटना कर्नाटक के मैसूर में देखने को मिली है. दरअसल मैसूर में एक जहरीले कोबरे ने तीन फुट के विशाल अजगर को देखते ही देखते पूरा निगल लिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा ने अजगर पर हमला बोल दिया. चूंकि कोबरा जहरीला होता है. इसलिए उसके जहर से एक बार में ही अजगर की मौत हो गई.
कोबरा ने अजगर को निगला
अजगर की मौत के बाद कोबरा के लिए उसे निगलना आसान हो गया. सांपों के जबड़े काफी लचीले होते हैं, जो उन्हें अपने से बड़े शिकार को निगल लेने की इजाजत देते हैं. किंग कोबरा दुनिया का सबसे ज्यादा विषैला सांप माना जाता है. इसकी लंबाई 18 फीट तक होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग भी दंग रह गए हैं.
दंग रह गए लोग
किसी को भी यह यकीन नहीं हो रहा कि एक कोबरा एक विशालकाय अजगर को मौत के घाट उतार सकता है. जब कोबरा और अजगर के बीच जंग हो रही थी, तभी पास मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: प्यार नहीं बीमारियां बढ़ाता है जूठा खाना, जानें डॉक्टर ने क्यों किया सावधान