कागज़ की तरह..कार को उड़ाकर ले गया तूफ़ान, रोंगटे खड़े कर देने वाला Video वायरल
Viral Video: भारी तूफान की वजह से हुई एक सड़क दुर्घटना का वीडियो वायरल हों रहा है, जिसमें एक कार को हवा में बेकाबू होकर भागते और उड़ते हुए देखा जा सकता है.
Trending Car Accident Video: दुनिया में वैसे तो हर दिन हजारों सड़क हादसे होते रहते हैं, जो ज्यादातर लोगों की लापरवाही की वजह से होते हैं. वहीं कुछ हादसों पर ड्राइवर का भी जोर नहीं चलता है. खराब मौसम होने पर मौसम विभाग अक्सर ये जानकारी पहले ही दे देता है कि इस समय घर से बाहर न जाया जाए, वरना कोई भी हादसा हो सकता है. सोशल मीडिया पर एक भयानक सड़क हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेज तूफ़ान के कारण एक कार का एक्सीडेंट हो जाता है.
कई हादसे ऐसे होते है जो आपको सोचने का मौका भी नहीं देते हैं और जब तक होश आता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. ऐसी ही एक तबाही का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार बवंडर में फंस जाती है और बेकाबू होकर उसका एक्सीडेंट हो जाता है. प्रकृति के रौद्र रूप को दिखाते इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दी है.
वीडियो देखिए:
कागज़ की तरह, कार को उड़ाकर ले गया तूफ़ान..#Tornado #ViralVideos #trending #roadaccident #caraccident pic.twitter.com/UZtpliV2kB
— SuVidha (@IamSuVidha) November 21, 2022
कागज़ की तरह उड़ गई कार
देखा आपने, ये हादसा कितना भयंकर था..! कार दुर्घटना के इस वीडियो को देखकर कोई भी चौंक जायेगा. वीडियो में आपने देखा कि भारी आंधी-तूफान के बीच, सड़क पर कुछ गाडियां आ-जा रही हैं. एक चलती कार से ये वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा है, तभी अचानक इस कार के सामने से एक दूसरी कार जाते हुए दिखाई देती है जो फ्रेम में आते ही बवंडर में फंसते हुए नजर आती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बवंडर इस कार को एक कागज के टुकड़े की तरह घसीट ले जा रहा है.
हादसे के वीडियो ने यूजर्स के उड़ाए होश
हादसे के इस वीडियो को देखकर कोई भी सहम जाएगा और आंधी तूफान में गाड़ी के जाने से कतराएगा. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो को बहुत जल्द 5 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. 14 सेकंड के वीडियो पर लोगों ने लाखों कमेंट्स भी किए हैं और ज्यादातर अनुभवी लोगों ने यही निष्कर्ष निकाला है कि यदि ड्राइवर कुछ देर रुक जाता है तो ये हादसा होने से रोका जा सकता था.
ये भी पढ़ें: