कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होने लगते हैं, जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि इस वीडियो में कुछ दोस्त कार में पार्टी करते तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे और फिर अचानक उनका एक्सीडेंट हो जाता है. बताया जा रहा है कि ये लड़के रील बनाने के लिए ऐसा कर रहे थे.


दुर्घटना होगी कैमरे में कैद


गुजरात के अहमदाबाद के आनंद जिले में एक कार का बुरी तरह एक्सीडेंट हो गया, बता दें कि यह कार एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में थी. तेज रफ्तार होने की वजह से कार एक पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में बैठे दो लोगों की मौत हो गई और बाकी तीन लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. इस कार में पांच लड़के अहमदाबाद से मुंबई के लिए निकले थे. जिस तरह से वीडियो में दिखाई दे रहा है, ये पांचो दोस्त ट्रिप एंजॉय करते हुए देर रात तक इंस्टाग्राम पर लाइव जा रहे थे, लाइव के दौरान ही यह हादसा हुआ है, जिससे यह दुर्घटना कैमरे में कैद हो गई. 






पूरी तरह चकनाचूर हुई कार


वीडियो की शुरुआत कार के अंदर बैठे लोगों से होती है. इस वीडियो में देखा जा रहा है, कि गाड़ी में तेज साउंड बज रहा है और कुछ कोल्ड ड्रिंक की बॉटल्स भी नजर आई है. वहीं कुछ लड़के डांस कर रहे हैं, तो कुछ हूटिंग और गाने गा रहे हैं. जैसे ही वीडियो स्पीडोमीटर पर जाता है तब पता चलता है की गाड़ी की स्पीड 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच है. इस दृश्य के बाद वीडियो का दूसरा क्लिप शुरू होता है, जिसमें कार बुरी तरह पेड़ से ठुकी हुई मिलती है. गाड़ी का दरवाजा अलग साइड में पड़ा हुआ है और कांच भी टूटे हुए दिख रहे हैं. 


एक्स पर शेयर किया वीडियो


बता दें कि इस वीडियो को 16 मई को @saurabhkverma19 नाम के यूजर ने एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट करते वक्त लिखा कि "स्पीड रोमांचित करती है, लेकिन मार डालती है."  गुजरात के वसाद में कार हादसा. इस वीडियो पर अभी तक 300 से ज्यादा व्यूज आए हैं. फिलहाल इस वीडियो को देख लोग हैरानी में पड़ गए हैं.


यह भी पढ़ें-  एक दूसरे से ऊपर चढ़कर ट्रेन में सवार होने की कोशिश, मुंबई लोकल का वीडियो हो रहा वायरल