Car Horn Viral Video: अगर आप सड़क (Road)) पर रेगुलर गाड़ी (Vehicle) चलाते हैं तो आपने बहुत से ऐसे लोगों को देखा होगा जो बेवजह हॉर्न (Horn) बजाते रहते हैं. ये ‘हेवी ड्रावइर्स’ स्कूल, अस्पताल के सामने भी हॉर्न बजाने से बाज नहीं आते, ट्रैफिक सिग्नल पर भी हरी लाइट हुई नहीं कि इनका हॉर्न चालू. वहीं कुछ ड्राइवर तो हॉर्न से भी टाइमपास करने लग जाते हैं.


सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप दो ड्राइवरों के अनोखे टैलेंट को देखेंगे. दोनों के बीच हॉर्न को लेकर मजेदार जंग छिड़ जाती है. दोनों ही एक दूसरे से कम नहीं होते. वीडियो देख ऐसा लगता है कि गाड़ी में लगा हॉर्न इनके लिए कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट (Musical Instrument) है.






ये पियानो नहीं हॉर्न है..!


वायरल हो रहा ये वीडिया भारत का लग रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क पर भारी जाम लगा हुआ है. एक कार चालक हॉर्न बजाता है. कार का हॉर्न सुन आगे खड़े ट्रक से भी हॉर्न की आवाज आती है. फिर क्या था, दोनों के बीच हॉर्न से म्यूजिक बनाने की जंग छिड़ जाती है.


कार और ट्रक के ड्राइवर दना-दन हॉर्न बजाते जाते हैं और वीडियो देख ऐसा लगता है कि दोनों को इसमें खूब मजा आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. जिस तरीके से इन दोनों ड्राइवरों ने अपना टाइस पास किया ये बेहद कमाल का है.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर khansufiyan90 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अभी तक कई मिलियन लोग देख चुके हैं. इसी के साथ 3.8 मिलियन लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Viral: बर्फ के पानी पर फिसलता चला गया शख्स, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी


ये भी पढ़ें- Watch: पंजाबी कलाकार Diljit Dosanjh ने चलाई अनोखी साइकिल, टायर के ऊपर लगा है पैडल