Car collide with truck Video: सड़क पर चलते हुए लोगों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी होता है. ट्रैफिक नियमों का पालन करना हर किसी के लिए बेहद जरूरी है. फिर चाहे आप पैदल चलें या किसी वाहन से. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जल्दबाजी में अपनी सुरक्षा का ध्यान भी नहीं रखते. इसीलिए कहा जाता है 'सावधानी हटी दुर्घटना घटी'.
सड़क पर जरा सी भी चुक होने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है. कभी-कभी लोग नियमों की अनदेखी कर किसी भी जगह से अपनी गाड़ी को निकाल लेते हैं. ऐसी स्थिति में कई बार लोगों को काफी नुकसान भी झेलना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर आईपीएस अफसर द्वारा शेयर किया गया है. जिसमें जल्दबाजी के कारण कार सवार को नुकसान उठाना पड़ता है.
जल्दबाजी के कारण ट्रक में भिड़ी कार
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में एक कार सवार आगे निकलने के चक्कर में अपनी सुरक्षा का भी ध्यान नहीं रखता है. वीडियो में एक सड़क पर कई गाड़ियां चलती नजर आ रही हैं. तभी एक कार तेज रफ्तार से पीछे से आती है और आगे निकलने की होड़ में ट्रक से भिड़ जाती है. दरअसल, जैसे ही कार आगे निकलने की कोशिश करता है तभी पास से गुजर रहे ट्रक से भिड़ जाती है. ऐसे में कार को नुकसान तो होता ही है, साथ ही ट्रक के ऊपर लदा सामान भी वहीं सड़क पर नीचे गिर जाता है.
देखें वीडियो:
लोग ने दी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘सड़क पर एक मामूली गलती, खतरनाक सीरीज ऑफ एक्सीडेंट्स ट्रिगर कर सकती है. इसलिए हमेशा सुरक्षा नियमों का पालन करें और करवाएं.’ वीडियो को अभी तक 7 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं लोग अलग-अलग कमेंट्स लिखकर ड्राइवर की जल्दबाजी की निंदा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Trending News: सिगरेट की लत से हो गया था कंगाल, गलती सुधारी और 3 साल में ही बचा लिए 17 लाख रुपये
Watch: जब खुदा साथ हो तो मोड़ा जा सकता है मौत का रुख, यकीन दिलाने के लिए काफी है ये वीडियो