Car Accident Live Video: अमेरिका (America) के नैशविले (Nashville) शहर से एक भयानक दुर्घटना का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देख आपकी रूह कांप जाएगी. रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो एक कार हादसे (Car Accident) का है. सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप एक तेज रफ्तार कार को शीशा तोड़ दुकान में घुसते देख सकते हैं.


मिली जानकारी के अनुसार, टेनेसी (Tennessee) राज्य के नैशविले शहर में एक कार डोनट की दुकान में जा घुसी. बताया जा रहा है कि ये चौंका देने वाला हादसा 8 जुलाई को दुकान में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ.






सुबह 3.30 बजे हुए हादसा


ईस्ट पार्क डोनट्स और कॉफी के सह-मालिक कर्मा वुडार्ड द्वारा इस वीडियो को जारी किया गया. उन्होंने बताया कि सुबह लगभग 3.30 बजे पार्किंग स्थल की ओर से एक तेज रफ्तार गाड़ी और शीशा तोड़ते हुए दुकान में घुस गई. दुकान का काफी हिस्सा इससे क्षतिग्रस्त हो गया है.


शराब के नशे में थी महिला


नैशविले पुलिस के अनुसार, जिस कार से हादसा हुआ उसे एक 29 वर्षीय महिला ड्राइव कर रही थी. पुलिस ने यह भी बताया कि महिला ने रक्त-अल्कोहल स्तर (Alcohol Level) 0.218 था, जो कानूनी सीमा से दोगुने से अधिक था.


पुलिस ने शुरू की जांच


यहां सुकून की बात तो यह है इस भयानक हादसे में कार चालक महिला को चोट नहीं आई है. महिला बिल्कुल ठीक है. पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. वीडियो के आधार पर जरूरी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Watch: इस मास्क से ना छिपेगा चेहरा और ना लगेंगे कीटाणु, वीडियो देख सब समझ जाएंगे आप


ये भी पढ़ें- Viral Video: एक मगरमच्छ की 4 शेरों के साथ हुई जंग, देखिए कौन-किसपर पड़ा भारी?