Watch लाइव कैमरे पर महिला पत्रकार को कार ड्राइवर ने मारी जोरदार टक्कर, उठकर फिर से करने लगी रिपोर्टिंग
Viral Video: उनके इस हौसले की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं, इस वीडियो को अब तक 36 लाख बार देखा जा चुका है.
Watch Video: लाइव रिपोर्टिंग करते वक्त पत्रकार को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. सबसे बड़ी बात ये है कि लाइव रिपोर्टिंग के दौरान आपको यह पता ही नहीं चलता कि आपके आस-पास क्या हो रहा है, क्योंकि आपका सारा ध्यान कैमरे पर होता है. वेस्ट वर्जीनिया की एक महिला पत्रकार के साथ लाइव रिपोर्टिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, लेकिन हादसे के बाद भी उसने जिस तरह से अपने काम को अंजाम दिया उसके लिए उसकी जमकर तारीफ हो रही है.
लाइव रिपोर्टिंग के दौरान रिपोर्टर को कार ने मारी जोरदार टक्कर
दरअसल महिला पत्रकार एक सड़क के किनारे खड़े होकर लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी, तभी एक एसयूवी का पीछे से उस महिला को जोरदार टक्कर मार दी. डब्ल्यूएसएजेड-टीवी के लिए रिपोर्टिंग कर रहीं तोरी योर्गी टक्कर लगते ही जमीन पर गिर गईं. टक्कर लगने के बाद भी इस महिला ने जिस शालीनता का परिचय दिया और बिना रुके रिपोर्टिंग जारी रखी उसके लिए इस महिला की जमकर तारीफ हो रही है.
"We're good, Tim." pic.twitter.com/9kn2YElDLK
— Timothy Burke (@bubbaprog) January 20, 2022
यह भी पढ़ें: Watch: मुंह से iPhone रिंगटोन की हूबहू आवाज निकालता है यह तोता, हैरान कर देगा तोते का अद्भुत टैलेंट
महिला रिपोर्टर की जमकर हो रही तारीफ
वीडियो में योर्गी कह रही हैं, 'मुझे अभी एक कार ने टक्कर मार दी है, लेकिन मैं ठीक हूं, टिम' बता दें कि तोरी योर्गी इस दौरान स्टूडियो में एंकर टिम इर के साथ लाइव रिपोर्टिंग कर रही थीं. टक्कर मारने वाला कार ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर भागा नहीं उसने अपनी कार रोककर तुंरत महिला रिपोर्टर का हाल चाल पूछा, जिस पर टोरी ने कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस महिला रिपोर्टर की खूब तारीफ कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को टिमोथी बर्क नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है और अब तक इस वीडियो को 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं वीडियो पर 28,000 से ज्यादा लाइक्स आ चके हैं. हालांकि कुछ लोग इस वीडियो से नाराज भी हैं. लोगों ने कहा कि वह एक कार की चपेट में आ गईं, इसके बाद भी उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वह रिपोर्टिंग करती रहें. जबकि खबर की मानें तो एक्सीडेंट के बाद योर्गी को वहां से निकलने के लिए कहा गया था।
यह भी पढ़ें: Watch: मोमोज का कचूमर निकालकर तैयार किया 'मोमो आइसक्रीम रोल', वीडियो देखकर बौखलाए लोग