Video: महिला को नहीं दी जगह तो ले लिया खतरनाक बदला, पीछा करते हुए ठोक दी कार, देखें वीडियो
Viral Video: एक कार चालक महिला को सड़क पर रास्ता नहीं देता तो बदले में महिला उसकी कार ही ठोक देती है. महिला के इस बदले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

अक्सर आपको सोशल मीडिया पर तरह-तरह की वीडियो वायरल होती हुई दिखाई दे जाती है. इन वीडियो में लोग आपको तरह-तरह की हरकतें करते हुए दिख जाते हैं. कुछ वीडियो ऐसी होती हैं. जो आपको हंसाती हैं. तो वहीं कुछ वीडियो ऐसी होती हैं. जो आपको हैरान कर देती हैं. ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक महिला जरा सी बात का इतना बड़ा बदला लेती है कि बस पूछिए मत. एक कार चालक महिला को सड़क पर रास्ता नहीं देता तो बदले में महिला उसकी कार ही ठोक देती है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
जगह नहीं दी तो ठोक दी कार
कहते हैं कि गुस्सा बहुत बुरी चीज है. लोगों को अपने गुस्से पर काबू करना आना चाहिए. वरना नुकसान हो जाता है. कभी कभार गुस्सा आपका खुद का नुकसान करता है. तो कभी कभार आपके सामने वाले का. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की पार्किंग से जा रही होती है. तभी बीच में एक शख्स अपनी कार मोड़ने के लिए आता है. जिसके महिला को आगे चलने के लिए जगह नहीं मिल पाती. उसे फिर रुकना पड़ता है. यह देख महिला का दिमाग भन्ना जाता है. वह अपनी कार में बैठती है और फिर उस शख्स की कार का पीछा करते हुए. उसकी कार जोरदार टक्कर मार देती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
When you don't give way to a woman...
— Fun Viral Vids 😊 (@Fun_Viral_Vids) March 5, 2024
⬇️⬇️⬇️⬇️ pic.twitter.com/NbTpm9Kbt5
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Fun_Viral_Vids नाम के पेज से शेयर किया गया है. जिसे अबतक 59 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर लोगो के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है. 'मिल गई ठंड.' एक और यूजर ने लिखा है 'पागल औरत.' वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: 28 साल पहले चोरी हो गई थी फॉर्मुला-1 ड्राइवर की फरारी, पुलिस ने 4 दिन में ढूंढकर केस सॉल्व कर दिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

