जब भी हम किसी मुसीबत में होते हैं तो ईश्वर हमारी मदद के लिए किसी ना किसी को फरिश्ते के रूप में हमारी मदद के लिए भेज ही देता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रक से नीचे गिरने वाला होता है तभी बगल से गुजर रहा कार वाला उसको बचा लेता है.


ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हम देखते हैं कि एक व्यक्ति ट्रक पर समान उतार रहा होता है. तभी उसका बैलेंस बिगड़ जाता है. जिसकी वजह से वह ट्रक से नीचे गिरने लगता है और अपने हाथों से ट्रक के बगल वाले हिस्से को पकड़कर लटक जाता है. तभी ट्रक के बगल से एक कार गुजर रही होती है.






कार का ड्राइवर ट्रक से लटकते हुए व्यक्ति को गिरता देख उसकी मदद के लिए कार की स्पीड कम कर देता है. कार चालक व्यक्ति के पास आकर कार को रोक देता है और व्यक्ति की पीठ पर धक्का देकर वापस फिर से ट्रक में धकेल देता है, जिससे वह नीचे गिरने से बच जाता है.


ट्विटर पर एक यूजर ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'किसी की मदद का अवसर मिलना "ईश्वर का आशीष" है. जब भी अवसर मिले, दोनों हाथों से लपकें.' वीडियो को ट्विटर पर अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं और 9 हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं.


ये भी पढ़ें –


मेकअप के जरिए पालतू कुत्ते की तरह दिखना चाह रही बच्ची, मासूमियत से जीत रही दिल


शख्स को घर में सोफे के नीचे मिला सात फुट लंबा जहरीला सांप, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो