सोशल मीडिया पर कई रोमांचक और मनोरंजक वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ ही वीडियो सोशल मीडिया के बीच अपनी जगह बना पाते हैं. हाल ही के समय में यूजर्स को हैरान कर देने वाले रोमांचक वीडियो काफी आकर्षित करते देखे गए हैं. आमतौर पर हम सभी ने लापरवाही की वजह से सड़क दुर्घटना होते देखी ही होगी. सोशल मीडिया पर आए दिन सड़क दुर्घटना के कई वीडियो वायरल भी होते रहते हैं. अब एक ऐसा अनोखा वीडियो आया है, जिसमें एक कार अपने आप चलकर नदी में गिरती दिख रही है.


ये वीडियो देख यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है.






गनीमत रही कि कार में कोई भी शख्स नहीं बैठा था. वहीं ढलान पर पार्क किए जाने और हैंड ब्रेक नहीं लगाए जाने के कारण ढलान पर स्लिप होकर सड़क को क्रॉस करते हुए नदी में जा समाती है. इस दौरान कार सड़क को दो बार क्रॉस करती है. खास बात ये है कि इस दौरान वहां से गुजर रहे वाहनों से भी उसे कोई नुकसान नहीं होता है.


फिलहाल वीडियो लातविया की राजधानी रीगा का बताया जा रहा है. हैंडब्रेक नहीं लगाने के कारण कार को दौगावा नदी में गिरते देखा जा रहा है. फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में व्यूज मिल रहे हैं. यूजर्स हैरानी के साथ अपने कमेंट करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि काफी मशक्कत के बाद एमरजेंसी सर्विस वालों ने कार पानी के अंदर ढूंढ निकाली और फिर पानी से बाहर निकाला गया.


इसे भी पढ़ेंः
हवा में स्टंट करना लड़की को पड़ा भारी, एक सेकेंड में हो गया बुरा हाल


Steam Loco 794B: 105 साल पुराना स्टीम इंजन फिर पटरी पर दौड़ा, रेलवे ने पुरानी यादों का किया ताजा