Car Hit Bike Rider Video Viral: दुनियाभर में रोजाना सैकड़ों सड़क हादसे देखें जाते हैं, जिनमें कई लोगों की मौत हो जाती है. कभी ओवरस्पीडिंग तो कभी ओवरटेकिंग, कभी लापरवाही तो कभी ध्यान हटने की वजह से हादसे होते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन सड़क हादसों से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर मन में खौफ पैदा हो जाता है. किसी एक की गलती की सजा दूसरे को भुगतनी पड़ती है. इन दिनों एक बार फिर इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेज रफ्तार कार बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अपने साथ कई किलोमीटर तक घसीट ले गई.


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के नीचे एक बाइक फंसी हुई है और ड्राइवर उसे घसीटता हुआ ले जा रहा है. घसीटे जाने के कारण बाइक से आग निकल रही है. लेकिन फिर भी कार अपनी उसी रफ्तार से भाग रही है. यहां चौंकाने वाली बात यह है कि कार बाइक को 10 किलोमीटर तक इसी तरह से घसीटती रही. ड्राइवर को इस बात का इल्म भी नहीं हुआ कि कार के पहिए में एक बाइक फंसी हुई है.



रायबरेली की घटना


यह घटना उत्तर प्रदेश के रायबरेली की बताई जा रही है. तेज रफ्तार कार ने पहले तो बाइक को जोरदार टक्कर मारी, फिर बाइक को घसीटता हुआ 10 किलोमीटर तक आगे ले गया. कार के पीछे चल रहे कुछ लोगों ने इस घटना की वीडियो बना ली. बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर को टोल पर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया. इस तरह के सड़क हादसे की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं. भारत में रोजाना कई लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा देते हैं.  


ये भी पढ़ें: हे भगवान! इतनी गंदी तरीके से बनती है ऑरेंज आइसक्रीम, एक बार देख लेंगे ये Video...तो दोबारा कभी नहीं लगाएंगे हाथ