कार ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, उछलकर सीधे सीवर में जा गिरी महिला, दिल दहला देगा ये Video
Viral Video: आप वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही कार से टक्कर हुई, महिला स्कूटी से गिर गई और पलटी खाती हुई सीधे सीवर में जा गिरी.
Accident Viral Video: सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है. क्योंकि सड़क पर की गई छोटी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है. हालांकि कई बार सावधानी बरतने के बावजूद लोग सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं. यह मालूम ही नहीं चल पाता कि आखिर गलती किसकी थी. इन दिनों इंटरनेट पर एक सर्कुलेट किया जा रहा है, जिसमें एक कार ड्राइवर ने दाईं ओर से आ रही एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी पर सवार महिला कार की दाई ओर से सड़क पार करने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान साइड से आ रही एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. कार और स्कूटी दोनों ही तेज रफ्तार में अपने-अपने रास्ते जा रहे थे. दोनों को ही इस बात का अंदाजा नहीं था कि दूसरी तरफ से गाड़ी आ रही है. स्कूटी सवार महिला काफी तेज रफ्तार में थी. जब तक कार सवार गाड़ी को रोक पाता, तब तक महिला हवा में उछल चुकी थी.
सीवर में जा गिरी महिला
आप वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही कार से टक्कर हुई, महिला स्कूटी से गिर गई और पलटी खाती हुई सीधे सीवर में जा गिरी. महिला सिर के बल सीवर में चली गई. जब आसपास के लोगों ने उसे गिरते हुए देखा, तो तुरंत मदद के लिए दौड़े चले आए और फिर उसे सीवर से निकलाने की कोशिश करने लगे. काफी कड़ी मशक्कत के बाद महिला को सीवर से सुरक्षित निकाला गया. टक्कर काफी जोरदार हुई थी. हालांकि गनीमत यह रही कि महिला को गंभीर चोटें नहीं आईं. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि इस हादसे में न तो स्कूटी सवार महिला की गलती थी और ना ही कार ड्राइवर की. दोनों को ही एक दूसरे के आने का अंदाजा नहीं था. शायद इसी वजह से यह हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें: सड़क पर चल रही थीं गाड़ियां, अचानक समंदर से उठी 'मौत की लहर', बह गए एक साथ कई लोग, देखें Video