Trending Video: इंटरनेट पर स्टंट वीडियोज़ आए दिन वायरल (Viral Stunt Videos) होते रहते हैं. स्टंट वीडियोज़ की सोशल मीडिया पर भरमार है. कुछ स्टंट वीडियोज़ तो कमाल के लगते हैं. वहीं कुछ वीडियोज़ को देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं. आजकल सड़कों पर भी करतब करने का ट्रेंड बढ़ गया है. अचानक ही लोग सड़कों पर शुरू हो जाते हैं और अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंट करते दिखाई देते हैं.
इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक शख्स को अचानक सड़क पर बीच ट्रैफिक करतब करते देख सकते हैं. ये शख्स बैकफ्लिप (Man Doing Backflip On Road) मारने लगता है और लोग इसे देखकर हैरान हो जाते हैं.
सड़क पर करतब करने पर इस शख्स को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा. कुछ लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए खतरनाक स्टंट कर रहे इस शख्स के साथ काफी बुरा हुआ. आप वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स सड़क पर इधर-उधर घूमकर करतब कर रहा है और तभी एक तेज रफ्तार कार आती है और इसे टक्कर मार देती है.
कार ने मारी जोरदार टक्कर
आपको वीडियो देखकर ये समझ आ जाएगा कि इस हादसे में कार चालक की कोई गलती नहीं थी. सड़क पर इस तरह करतब करने की वजह से ही शख्स के साथ ऐसा हुआ. आखिर सड़क कोई करतब करने की जगह थोड़ी है. वीडियो में आप देखेंगे कि इस हादसे में शख्स बुरी तरह जख्मी हो जाती है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Instant Karma नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 5 अगस्त को वीडियो शेयर किया गया और इसे अभी तक 4.64 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. 13 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Watch: कुत्ते को बचाने के लिए भालू से भिड़ गया पूरा परिवार, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें- Watch: समंदर में डूबती बच्ची की कुत्ते ने बचाई जान, दिल छू लेगा ये वीडियो