आइसक्रीम के मजे ले रहे बच्ची को हॉर्न बजाकर डराया... ऐसा एक्सप्रेशन दिया कि वीडियो वायरल हो गया
Viral Video: हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर प्रैंक वीडियो की भरमार देखी गई है. इन दिनों एक छोटी बच्ची को सड़क पर आइस्क्रीम खाते हुए देखा जा रहा है. जिसे कार के अचानक बजे हॉर्न पर डरते देखा गया.
Prank Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रैंक वीडियो की काफी भरमार देखी जा रही है. जिसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. ज्यादातर यूजर्स भी अपने खाली समय में प्रैंक वीडियो की तलाश में नजर आते हैं. जो उनके दिनभर की थकान को मुस्कान में बदल देती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मजाकिया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें बच्ची के दुख और दर्द को देख यूजर्स काफी नाराज नजर आए.
अक्सर हमने कुछ लोगों को जोर से चिल्ला कर या फिर अचानक किसी के सामने आकर उसे डराते देखा ही है. जिस दौरान डरने वाले के चेहरे के एक्सप्रेशन को देख ज्यादातर मामलों में हंसी आ ही जाती है. हाल ही में सामने आई वीडियो में भी हमें ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. वीडियो में हम एक छोटी बच्ची को सड़क के किनारे चलते हुए अपनी आइसक्रीम के मजे लेते हुए देख सकते हैं. जिस दौरान अचानक कार के हॉर्न बजने से बच्ची डर जाती है.
View this post on Instagram
बच्ची के साथ हुआ प्रैंक
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कार का ड्राइवर बच्ची को देख हॉर्न बजाता है, उसे सुन कर बच्ची डर जाती है और हड़बड़ाहट में उसकी आइसक्रीम जमीन पर गिर जाती है. जिसके बाद बच्ची का एक्सप्रेशन देख यूजर्स का दिल पिघल गया है. वीडियो में बच्ची के चेहरे पर कार के ड्राइवर को लेकर गुस्सा और अपनी आइसक्रीम के खोने का दर्द साफ झलकते नजर आ रहा है. जिसे देख कई यूजर्स कार के ड्राइवर पर नाराज भी हो रहे हैं.
वीडियो को मिले 9 लाख व्यूज
फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर cow_99857 नाम की प्रोफाइल से पोस्ट किया गया है. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को 66 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है और 9 लाख 53 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे देख लिया है. वीडियो पर अपने रिएक्शन देते हुए यूजर्स कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा इस तरह का मजाक नहीं करना चाहिए. वहीं ज्यादातर यूजर्स ने बच्ची के साथ ऐसा करने के लिए यूजर्स ने कार ड्राइवर की आलोचना की है.
यह भी पढ़ेंः मेट्रो में हवाबाजी करते हुए सवार हो रहा था शख्स, दांव उल्टा पड़ते ही नजर आ गए तारे