Trending News: ट्रकों के पीछे लिखे मजेदार वाक्य तो आपने खूब देखे होंगे. मजेदार कोट्स लिखवाने के लिए देशभर में जानें जाते हैं और इनके पीछे लिखीं लाइनें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रहती है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर मजेदार लाइन को लेकर ट्रक नहीं बल्कि एक कार चर्चा का विषय बनी हुई है. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह स्विफ्ट कार लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है क्योंकि इस पर जो लिखा हुआ है उसे देखकर आपके हंसी भी आएगी और कार मालिक की ईमानदारी का परिचय भी मिलेगा. आइए आपको तफ्सील से बताते हैं.
कार ड्राइवर ने कार के पीछे लिखा कुछ ऐसा कि हो गया वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार की तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसके पीछे दो मैसेज लिखे हैं. पहला मैसेज पढ़कर तो आपको धमाल फिल्म के असरानी याद आ जाएंगे. लेकिन दूसरा मैसेज पढ़ आपकी हंसी निकल जाएगी. दूसरे मैसेज में लिखा है " Keep Distance EMI Is Pending" यानी कार की किश्तें अभी बाकी हैं, लिहाजा दूरी बनाकर चलें. अब सोशल मीडिया पर यह कार लोगों के बीच हंसी का पात्र बनी हुई है. हालांकि इस मैसेज को देखकर ये तो पक्का है कि कार का मालिक ईमानदार है और खुले आम बता रहा है कि भाई मेरी कार ईएमआई पर चल रही है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: बवाल के बाद हिंदू लड़के को कनाडा पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार, हैरान कर देगा जमीन पर पटकने का ये वीडियो
इससे पहले भी कई कारें हुई हैं वायरल
ये पहली बार नहीं है कि इस तरह के कोट्स को लेकर कोई कार ऑनलाइन वायरल हुई हो. इससे पहले भी कई सारी गाड़ियां इस तरह के मजाकिया कोट्स को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही हैं. हाल ही में बेंगलुरु और हैदराबाद से दो तस्वीरें सामने आई थी जिनमें कैब ड्राइवर्स ने पैसेंजर के लिए अजीब तरह के मैसेज लिखे हुए थे और ये भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुए थे.
बीमा नहीं है क्या? यूजर्स ने पूछे सवाल
पोस्ट को @HasnaMatBhai नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 3 लाख 87 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कार का मालिक ईमानदार है. एक और यूजर ने लिखा...ओह इसी बात की तो बड़ी टेंशन है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई कार का बीमा करवा ले, कोई टेंशन नहीं रहेगी.