Car Accident Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हादसों के वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सचेत होते हैं. हाल ही में एक ऐसे हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें भले ही किसी शख्स की जान नहीं गई, लेकिन भविष्य में वाहन चलाते समय सारा ध्यान ड्राइविंग पर रखने की सीख दे रहा है.


दरअसल, चार पहिया वाहन को चलाने के लिए एक्सीलेटर और रोकने के लिए दिया गया ब्रेक सिस्टम पैरों से काम करता है जो आस-पास ही होता है. ऐसे में ध्यान नहीं देने पर कई बार लोग अचानक गाड़ी को रोकने के लिए जोर से ब्रेक दबाते हैं, लेकिन इसमें हुई एक छोटी सी गलती के कारण पैर एक्सीलेटर पर पड़ जाता है. जिसके चलते बड़े-बड़े हादसे हो जाते हैं.






क्रॉकरी स्टोर में जा घुसी कार


हाल ही में गुजरात के वडोदरा में भी हमें कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. वायरल हो रही वीडियो में एक कार को क्रॉकरी स्टोर के कांच की दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुसे देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि कार का महिला चला रही थी. जिसने कार को रोकने के दौरान ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया. जिसके चलते कार सीधे क्रॉकरी स्टोर में जा घुसी.


हादसे से सबक ले रहे यूजर्स


फिलहाल अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है और तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देख यूजर्स हैरान रह गए हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स ने वाहन चलाते समय पूरा ध्यान ड्राइविंग पर रखने की बात कही है. कुछ का कहना है कि इस तरह से लापरवाह होकर वाहन चलाने से हादसे कभी भी हो सकते हैं. जो किसी की जान भी ले सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः Video: सिर को 360 डिग्री घुमाने के बाद सीढ़ी चढ़ने लगा शख्स