Watch: ट्रक से टकराने के बाद हवा में उछली कार, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
Trending News: एक सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रक से टकराने के बाद कार को हवा में पलटते देखा जा रहा है.
Trending News: सोशल मीडिया पर अक्सर सड़क दुर्घटना के वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिसमें से ज्यादातर सीसीटीवी फुटेज होते हैं. सड़क पर होने वाले ज्यादातर हादसे केयरलेस ड्राइविंग और वाहन चलाते समय स्पीड पर काबू नहीं होने के कारण होते है. ऐसे में हमें कई बार भीषण हादसे देखने को मिलते हैं.
फिलहाल हाल ही में एक सड़क दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में तेज गति के कारण हादसे का शिकार हुई कार हवा में कई बार पलटते देख सकते हैं. सड़क पर एक शख्स अपना कुछ सामान लेकर जा रहा है. इसी दौरान उसके पीछे से ट्रक को आते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
हालांकि ट्रक सामान्य गति से आगे बढ़ रहा होता है, तभी एक कार सवार व्यक्ति तेजी से अपने वाहन को चलाते हुए लाता है और अचानक ही स्पीड तेज स्पीड होने के कारण कार पर अपना बैलेंस खो देता है, जिस कारण ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा कर उसकी कार हवा में ही घूमने लगती है. ये देख सड़क पर चल रहा शख्स तेजी से आगे की ओर भागने लगता है.
फिलहाल सड़क पर चल रहा शख्स कार के सामने से हटकर खुद को बचा लेता है, कार सवार भी हादसे में सुरक्षित बच जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. ये खबर लिखे जाने तक लाखों व्यूज मिल गए हैं. कुछ यूजर्स इसे इतना भयानक बता रहे हैं कि उन्हें यह पहली नजर में किसी फिल्म का सीन लग रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: सोशल मीडिया पर छाई दो मुंह वाली छिपकली, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
Watch: एक दूसरे के साथ चोर-पुलिस खेलते नजर आए दो कछुए, वीडियो वायरल