Himachal Pradesh: नेशनल हाईवे पर डिवाइडर के ऊपर से उछल गई कार, देखिए ये वायरल वीडियो
Shocking Accident Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन का है जिसमें NH-5 पर एक कार डिवाइडर से कूदती और रेलिंग से टकराती हुई दिखाई दे रही है.
Trending Video: हिमाचल प्रदेश के सोलन में NH-5 (NH 5 Solan, Himachal Pradesh) पर दौड़ रही एक कार को डिवाइडर के ऊपर से कूदते हुए और रेलिंग से टक्कर खाते हुए वीडियो में दिखाया गया है. दरअसल अमृतसर निवासी लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए स्टंट (Car Stunt) करने की कोशिश कर रहा था जब ये हादसा हो गया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से एक कार जाती रहती है. इत्तेफाक से उसके पीछे चल रही दूसरी गाड़ी से सारा नजारा रिकॉर्ड हो रहा था. आगे चल रही कार में बैठा शख्स गाड़ी को टेढ़े मेढे ढंग से चलाता हुआ वीडियो में दिखाई देता है. अचानक ये गाड़ी कंट्रोल से बाहर हो जाती है और रोड डिवाइडर (road divider) के ऊपर से उछलते हुए सड़क के दाईं ओर चली जाती है और एक अन्य गाड़ी से टकरा जाती है.
वीडियो देखें:
#WATCH | HP: A video went viral showing a car jumping over a divider & colliding with railing on NH-5 in Solan; a resident from Amritsar tried performing stunts while rash driving. Vehicle damaged but driver safe. Case filed u/s 279 of IPC in Dharampur PS: Solan Police (25.07) pic.twitter.com/o5ajWRJuiG
— ANI (@ANI) July 25, 2022
घटना के दौरान कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन चालक सुरक्षित था. सोलन पुलिस ने बताया कि धरमपुर थाने में आईपीसी की धारा 279 (IPC section 279) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
किसी फिल्मी सीन की तरह थी ये घटना
ये हैरान कर देने वाली घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगती है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है मानो किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो जिसमें कार का इस्तेमाल करके कोई एक्शन सीन फिल्माया जा रहा हो.
वायरल वीडियो किया यूजर्स को हैरान
ट्विटर पर इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) ने अपने अकाउंट से साझा किया है. शेयर किए जाने के कुछ घंटे बाद ही ये वीडियो वायरल हो गया और इसे 38.4k व्यूज़ मिल गए. इतना ही नहीं वीडियो पर यूजर्स के तरह-तरह के कॉमेंट भी आए हैं. एक यूजर ने स्टंट करने वाले कर ड्राइवर (Stunt Driver) के लिए इडियट (Idiot) शब्द का प्रायोग किया है तो अन्य यूजर ने उसे एक किलर (Killer) की संज्ञा दी है.
ये भी पढ़ें:
Viral Pillow Photo: तकिए को अपने साथ लेकर छुट्टी मनाने निकला एक पति, देखिए क्या है खास
Thailand: होटल के कमरे में हाथी ने किया महिला को जगाने का काम, देखिए कैसे