Trending Video: सोशल मीडिया पर रील बनाने के पीछे लोग पागल हैं. चाहे जान चली जाए, लेकिन रील बनाकर रहेंगे. ऐसे में कुछ लोग होते हैं जो पिता से मिली हुई कार को दोस्तों के साथ ले जाकर झूठा दिखावा करते हैं और हीरो बनते हैं. लेकिन अगर दिखावा झूठा हो तो हिरो गिरी जल्दी निकल जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ थार लेकर समुद्र घूमने आए कुछ लड़कों के साथ. ये लड़के लहरों का मजा लेने के लिए अपनी कार को समुद्र किनारे ले गए, लेकिन उनकी कार समुद्र की लहरों में फंस गई, जिससे उन्हें अच्छा खासा परेशान तो होना ही पड़ा इसके साथ उन पर एफआईआर भी हो गई. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.


समुद्र में फंस गई थार


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के रील बनाने के चक्कर में अपनी दो थार को कच्छ के मुंद्रा तट पर गहरे पानी में उतार देते हैं. तेज ज्वार आने के कारण दोनों वाहन लहरों की चपेट में आ जाते हैं. इससे दोनों कारें बुरी तरह से पानी में फंस जाती है. आसपास के लोग लड़कों की मदद के लिए दौड़ते हैं, लेकिन फिर भी एक कार का इंजन फेल हो जाने के कारण वो पानी में बुरी तरह से फंस जाती है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और उन लड़कों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को @priyarajputlive नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 96 हजार से ज्यादा बार देखा  जा चुका है, तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अति आत्मविश्वास के चक्कर में युवा वर्ग कई बार मूर्खता की सभी हदें लांघ जाते हैं. एक और यूजर ने लिखा...बह जाती थार तब समझ आता, यहां से निकलने के बाद फिर से हेकड़ी दिखाएंगे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आवश्यक कार्यवाही होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें: Video: छोटा बाहुबली! लड़के ने दांत से उठा लिया सीमेंट का कट्टा, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप