Pakistan New Vehicle Tax: अब पाकिस्तान में कार खरीदना पहले से बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है. पाकिस्तान में लोगों को कार खरीदने के लिए अब ज्यादा रुपये अदा करने होंगे, क्योंकि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने एक विवादास्पद विधेयक पारित किया है. इसके तहत कारों पर टैक्स में 100 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जिससे पाकिस्तान में नई कारों की कीमत आसमान छू रही है. हालांकि, आपको बता दें कि भारत के मुकाबले पाकिस्तान में पहले से ही कारें बहुत महंगी हैं.


2 लाख रुपये तक बढ़ा टैक्स
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के सिंध एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने वित्त (पूरक) अधिनियम 2022 के जरिए कारों पर टैक्स में वृद्धि की है. इसके बाद अब पाकिस्तान में गाड़ियों की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है. पाक के विपक्षी दलों की आलोचनाओं के बावजूद इस बिल को पास कर दिया गया है. अब 1000 सीसी के ऊपर 2000 सीसी तक के इंजन क्षमता वाली कारों पर 2 लाख तक टैक्स बढ़ा दिया गया है, जो पहले एक लाख रुपये था.


ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं


इन गाड़ियों पर 4 लाख टैक्स
इसके लागू होने के बाद पाकिस्तान में यह पहली बार होगा कि 2000 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाले कार मालिकों को 4 लाख रुपये तक अधिक टैक्स भरना होगा. इससे पाकिस्तान के ऑटोमोटिव इंडस्ट्री पर काफी बुरा असर भी पड़ सकता है. इस श्रेणी की कारें पाकिस्तान में कुल बिक्री में एक बड़ी हिस्सेदारी रखती हैं. 


ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे


बिक्री में 10-15 प्रतिशत की गिरावट
पाकिस्तान की इंडस मोटर कंपनी के सीईओ अली असगर जमाली ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि अगर नए बजट की घोषणा से पहले टैक्स में किसी भी प्रकार का बदलाव किया जाता है, तो इससे स्थानीय रूप से असेंबल किए गए वाहनों की बिक्री में 10-15 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है.