America Trending: अमेरिका के ईस्टन (Easton) में 16 जून को एक भयानक दुर्घटना हो गई. न्यू इंग्लैंड (New England) क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ट्रंप स्टोर (Trump Store) में जा घुसी. पुलिस ने इस दुर्घटना का CCTV फुटेज भी जारी किया है. ईस्टन पुलिस के मुताबिक, ये दुर्घटना 16 जून को शाम लगभग 5.10 पर हुई.
पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि कार चला रहे ड्राइवर की पहचान 46 वर्षीय रेन्हम नामक व्यक्ति के रूप में हुई है. हादसे के बाद ड्राइवर को गुड सेमेरिटन मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां उसका इलाज हुआ.
पुलिस ने जारी किया सीसीटीवी
पुलिस ने इस पूरी घटना की वीडिया (Video) जारी किया है. ईस्टन, मैसाचुसेट्स पुलिस विभाग अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से वीडियो को पोस्ट किया. पुलिस के अनुसार जिस दौरान दुर्घटना हुई उस वक्त एक कर्मचारी दुकान में मौजूद था. हालांकि उसको चोट नहीं आई है.
मामले में सामने आया ये एंगल
इस पूरे मामले में एक और हैरान कर देने वाली बात है. दरअसल, जिस दुकान में ये गाड़ी दुर्घनटाग्रस्त हुई वो ट्रंप के समर्थन वाली दुकान है. इस दुकान का नाम ट्रंप स्टोर है. वहीं गाड़ी के बंपर पर ट्रंप विरोधी स्टीकर लगा हुआ था. पुलिस ने कहा कि वह मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
ये भी पढे़ं- Watch: डबल डेकर बस में अचानक लगी भीषण आग, धुआं-धुआं हो गया आसमान
ये भी पढे़ं- Watch: ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने एक घंटे में किए 3182 पुश-अप्स, बनाया विश्व रिकॉर्ड