Trending Video: पैदल चलने वालों को सड़क पर किसी भी अप्रिय घटना के होने का डर बना रहता है. सड़क पर रैश ड्राइविंग और लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों की वजह से सिर्फ उनकी ही नहीं बल्कि सड़क पर चलने वालों की जान पर भी बन आती है. इस बात को आगे दिखाए गए वीडियो से समझा जा सकता है.


ट्विटर पर इस वीडियो को तेलंगाना पुलिस अधिकारी वी सी सज्जनर (V.C. Sajjanar, IPS) ने शेयर किया है. क्लिप में एक बिजी सड़क दिखाई दे रही है जहां एक महिला सड़क किनारे चलती नजर आ रही है. वहीं कुछ दूरी पर एक ऑटोरिक्शा खड़ा है. अचानक एक तेज रफ्तार कार से इस ऑटो को जोरदार टक्कर लग जाती है और दोनों वाहन बेकाबू होकर इधर-उधर जाने लगते हैं. इन सबके बीच वहीं मौजूद ये महिला बाल-बाल बच जाती है. वीडियो देखकर आप भी चौंक जाएंगे.


वीडियो देखें:






अधिकारी ने जाहिर की चिंता


तेलंगाना पुलिस अधिकारी ने इस क्लिप को कैप्शन के साथ शेयर किया है और सवाल उठाया है कि, “बाल-बाल बची, लेकिन हम कब तक भाग्य पर निर्भर रहेंगे? सड़कों पर #RoadSafety के लिए जिम्मेदार बनें." (Narrow escape but how long do we depend on luck? Be responsible on Roads #RoadSafety) पुलिस अधिकारी की ये चिंता बेबुनियाद नहीं है. रोड एक्सीडेंट के सालाना आंकड़े भी बेहद चिंताजनक हैं.


यूजर्स ने जताई सहमति


वीडियो देखने के बाद ऑनलाइन यूजर्स पुलिस अधिकारी की बात से सहमत दिखाई पड़े. कई यूजर्स ने लोगों से सड़कों पर जिम्मेदार होने का आग्रह करते हुए सरकार से कानूनों को और सख्त करने की मांग उठाई है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'सच सर, ड्राइवर को जिम्मेदार होना चाहिए. खराब और तेज ड्राइविंग (Rash Driving) की चपेट में सड़क पर चलने वाले बेकसूर लोग भी आ जाते हैं."


ये भी पढ़ें-


Bareilly में ऑटोरिक्शा के ऊपर बैठकर जाते स्कूली बच्चों का Video वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन


Viral: ठूंस-ठूंसकर बस में भरे थे स्कूली बच्चे, अचानक सड़क पर गिर गया एक मासूम, देखिए Video