Video: पेट्रोल भरवाने के बाद कार सवार ने महिला कर्मी के ऊपर फेंके पैसे, यूजर्स का फूटा गुस्सा
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में सामने एक वीडियो में एक महिला को पेट्रोल पंप पर कां करते देखा जा रहा है. जब वह कार में पेट्रोल भर देती है तो कार सवार उसके ऊपर पैसे फेंक कर चला जाता है.
Shocking Viral Video: दुनिया में कई तरह के लोग मिलते हैं, जिनमें से कुछ का व्यवहार नम्र होता है, तो कुछ लोग अपने बुरे बर्ताव के कारण कहीं भी सम्मान नहीं पाते हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर गरीब लोगों के साथ बुरा बर्ताव कर रहे कुछ लोगों के वीडियो सामने आते रहते हैं. जिसे देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
वायरल हो रही इस वीडियो में एक महिला को पेट्रोल पंप पर महंगी कार में पेट्रोल भरते देखा जा रहा है. वह अपने काम को पूरी इमानदारी से करती दिख रही है. पेट्रोल ङरने के बाद जब वह नोजल को निकाल कर पंप की मशीन पर लगा कर पलटती है तो कार सवार शख्स महिला को तमीज से पैसे देने के बजाए उसके ऊपर पैसे फेंक देता है और नोट नीचे जमीन पर गिर जाते हैं.
That mercedes driver is an a$$hole!
— The Figen (@TheFigen_) February 4, 2023
She didn't deserve this God bless her! ❤️ pic.twitter.com/aNWpU69iLC
कार सवार ने किया बुरा बर्ताव
महिला कर्मी इसके बाद चुपचाप उन पैसों को उठाने लगती है. जिसके बाद वह कार सवार वहां से निकल जाता है. महिला पैसे उठाने के बाद खड़ी होती है और अपने साथ हुए इस तरह के बुरे बर्ताव के कारण उसकी आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं. जिसे देखने के बाद यूजर्स भी काफी नाराज नजर आ रहे हैं. जो लगातार कार सवार शख्स की आलोचना कर रहे हैं.
वीडियो हुआ वायरल
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रही है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 2 लाख व्यूज और 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वायरल हो रही यह वीडियो चीन की बताई जा रही है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि स्थानीय मीडिया ने जब कार सवार को ढूंढ लिया और उससे घटना के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह नोटों को जमीन पर फेंकना नहीं चाहता था, लेकिन घटना के समय वह जल्दी में था.
यह भी पढ़ेंः Video: 30 साल के कुत्ते ने बनाया इतिहास,