Water Car Video: जिस तेजी से आज दुनिया (World) बदल रही है उसी तेजी से नई-नई तकनीक (Technology) सामने आ रही है. टेक्नोलॉजी के दम पर दुनिया में ऐसी-ऐसी चीजें हो रही हैं, जिसके बारे में किसे ने सोचा भी नहीं होगा. ऐसी ही एक खास बात है पानी पर चलने वाली कार से जुड़ी. जी हां, क्या आपने कभी सोचा है कि जिस तरह सड़कों पर कारें (Car) चलती हैं, उसी तरह पानी (Water) में भी कारें फर्राटा भरेंगी?


सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसी ही गाड़ी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है. पहली बार तो वीडियो देखने के बाद कोई भी इसपर यकीन नहीं करता. हर किसी के मन में यही सवाल आता है  कि आखिर पानी में कोई गाड़ी कैसे चल सकती है. चलिए अब इस वायरल वीडियो को देखिए और अपके मन में उठ रहे सवाल को शांति कीजिए.






पानी में फर्राटे भरती है ये कार


सोशल मीडिया पर पानी में चलने वाली इस कार का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में हल्के नीले और काले रंग की कार को देख सकते हैं. ये कार दिखने में किसी ऑफ रोड वाहन की तरह लगती है, लेकिन इसकी खासियत उससे कही ज्यादा है.


वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स सड़क से इस गाड़ी को पानी में उतार देता है. पानी में उतरते ही कार के टायर ऊपर की ओर उठ जाते हैं. देखते ही देखते गाड़ी पानी में तैरने लगती है. इसके बाद इंजन ऑन होता है और ये गाड़ी एक मोटर बोट की तरह पानी में फर्राटे भरती नज़र आती है.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर the_nature_110 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 29 मई को अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक 2.42 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. अनोखी गाड़ी को देख लोग कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘पानी में तो ये शानदार चल रही है, मुझे भी ऐसी कार चाहिए.’


ये भी पढे़ं- Watch: पैराग्लाइडिंग का ये वीडियो उड़ा देगा आपके होश, लोग बोले- एक ट्राई तो बनता है


ये भी पढे़ं- Toy Car में बैठा कुत्ता, पीछे से नन्हे बच्चे ने दिया धक्का, दिल खुश कर देगा ये वीडियो