220km की रफ्तार से दौड़ रही थी कार, टोल पर हुई भयानक टक्कर, जोरदार ब्लास्ट के साथ उड़ गए परखच्चे, देखें खौफनाक Video
Accident Video Viral: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट का एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टोल से टकराते ही एक कार के परखच्चे उड़ गए.
![220km की रफ्तार से दौड़ रही थी कार, टोल पर हुई भयानक टक्कर, जोरदार ब्लास्ट के साथ उड़ गए परखच्चे, देखें खौफनाक Video Car Running Speed 220km Terrible Collision Loud Explosion Watch Accident Video Viral 220km की रफ्तार से दौड़ रही थी कार, टोल पर हुई भयानक टक्कर, जोरदार ब्लास्ट के साथ उड़ गए परखच्चे, देखें खौफनाक Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/07/ebb98ae9ed7fe042695e880bbee531e11691391625217635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Accident Video Viral: सड़क हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. देश में हर दिन किसी न किसी जगह पर लोगों को इन हादसों का शिकार होना पड़ रहा है. कई बार सड़क पर ड्राइविंग करते वक्त लोग गाड़ी की स्पीड इतनी ज्यादा तेज कर देते हैं कि उसे अचानक कंट्रोल करना उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसी लापरवाहियों की वजह से ही कई बार दर्दनाक हादसे पेश आ जाते हैं. हाईवे पर आमतौर पर गाड़ियां तेज रफ्तार में भागती हैं. कई लोग अपनी ड्राइविंग स्किल्स आजमाने के लिए भी स्पीड बढ़ा डालते हैं. लेकिन ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकतों के कारण न सिर्फ उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता है, बल्कि जिनकी कोई गलती भी नहीं होती उन्हें भी अपनी जान कुर्बान करनी पड़ जाती है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट का एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टोल से टकराते ही एक कार के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि कार हाईवे पर 220 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ रही थी. जब तक ड्राइवर कार की स्पीड को कंट्रोल कर पाता, तब तक कार की टोल से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि टकराते ही कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए. सिर्फ इतना ही नहीं, एक जोरदार ब्लास्ट भी हुआ. इस हादसे से आसपास मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.
यूजर्स के भी उड़े होश
अब इसकी तो फिलहाल जानकारी नहीं है कि इस भयानक हादसे में ड्राइवर की जान बची या नहीं. लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि ऐसे हादसे में किसी का भी बचना मुश्किल है. एक्सीडेंट के इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स की भी रुह कांप गई है. एक यूजर ने कहा, 'ड्राइवर तो नहीं बचा होगा.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'पता नहीं अंदर बैठे हुए ड्राइवर का क्या हाल हुआ होगा.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'सुसाइड है ये तो'.
ये भी पढ़ें: फ्लाइट में भी बीवी का 'क्लेश'! परेशान पति ने एयरहोस्टेस से की बचाने की अपील, Video देख भड़के यूजर्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)