Video: पिकअप वाहन पर लाद कर पार्सल कर दी पूरी कार, यूजर्स बोले- एमेजन से हो हुई है बुकिंग
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पिकअप वाहन पर कार को लाद कर ट्रांसपोर्ट करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई है.
Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर हमें कुछ हैरतअंगेज वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिसे एक बार देखने के बाद यूजर्स दूसरी बार देखने को खुद ही मजबूर हो जाते हैं. हाल ही के दिनों में ऐसे कई मनोरंजक और रोचक वीडियो की भरमार देखने को मिली है. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख हर किसी को काफी हैरानी हो रही है. यहीं कारण है कि यह सभी का ध्यान खींच रहा है.
आमतौर पर सड़क पर चलने वाले कुछ माल ढोने वाले वाहनों को कई तरह के सामान को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाते देखा जाता है. वहीं कई बार हम सभी ने कुछ बड़े वाहनों को देखा ही है, जिसमें एक ही बार में कई गाड़ियों को एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाया जाता है. हाल ही में एक पिकअप वाहन में कार को पार्सल करते देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर भरोसा नहीं हो पा रहा है.
View this post on Instagram
पिकअप पर लदी कार
फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर राजेश पामेचा के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसमें एक छोटे पिकअप वाहन जिसमें आमतौर पर छोटे-छोटे सामान की ढुलाई होते देखी जाती है. उसमें एक कार को लादकर ले जाते देखा जा रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई हैं.
वीडियो को मिले 13 लाख व्यूज
सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1.3 मिलियन तकरीबन 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जिसे 70 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. वीडियो को देख हैरत में पड़े यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा अगर वह उसमें फिट हो सकता है तो फिर उसे ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है. एक शख्स ने फनी अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा 'जब आपने एमेजन से कार बुक की हो.' एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा 'आधुनिक समस्याओं के लिए आधुनिक समाधान की आवश्यकता है.'
यह भी पढ़ेंः Video: उर्फी जावेद की ही तरह शख्स ने पहना बोरी से बना कुर्ता,