Trending News In Hindi: आज के समय में दुनियाभर में सेल्फी के दीवाने लोग मिल ही जाते हैं. ऐसे कई मामले देखे गए हैं, जब सेल्फी के चक्कर में लोगों की जान पर बन गई है, तो ज्यादातर मामलों में सेल्फी लेने के चक्कर में लोगों की मौत होते तक देखी गई है. फिलहाल इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें बर्फ से पूरी तरह जमी नदी में एक कार को डूबते देखा जा सकता है. वहीं इसमें फंसी महिला को अपनी जान बचाने के बजाय खतरनाक पलों में भी सेल्फी लेते देखा गया है.


भारत में जहां सर्दियों के दिनों में कुछ लोग नहाने से बचने और ठंड में पानी से दूर रहने की तरकीब निकालते हैं, वहीं विदेशों में इतनी ज्यादा ठंड पड़ती है कि नदियां, तालाब सभी जमकर कर ठोस हो जाती हैं. ऐसे में कुछ सिरफिरे लोग मस्ती करने बाहर निकलते हैं और इन जमी हुई जगहों पर चले जाते हैं. ऐसा ही हुआ कनाडा में जब एक जमी नदी पर एक महिला कार लेकर निकल पड़ी.






बताया जा रहा है कि महिला कनाडा में उपनगर मानोटिक में रिड्यू नदी में कार चलाने के दौरान दरार आने से कार नदी में समा गई. जिसके कारण उस कार की चालक को बचाने के लिए स्थानीय लोगों और प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी, वहीं इस दौरान उस महिला को सेल्फी लेते देखा गया है. जिसमें वह महिला नदी के बर्फिले पानी में डूब रही अपनी कार के ऊपर पोज करती दिख रही थी.


Watch: इस गोलगप्पे को खाने पर मिलेंगे 1100 रुपये कैश, बाहुबली पानी पूरी खाने का चैलेंज वायरल


सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पानी में डूब रही महिला को बचाने के लिए स्ठानीय लोगों ने एक कश्ती का सहारा लेकर उसे पानी से बाहर निकाला. वहीं इस वीडियो पर एक ट्विटर यूजर ने रिट्वीट करते हुए उसकी सेल्फी ले रही तस्वीर को शेयर किया है, जिस पर उन्होंने लिखते हुए जानकारी दी है कि जिस वक्त लोग उसकी जान बचाने के लिए परेशान हो रहे थे, उस वक्त वह सेल्फी लेने में व्यस्त थी.



Watch: शख्स को स्वीमिंग पूल पर प्रैंक करना पड़ा भारी, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी!