Watch: लड़की ने किया गजब जादू, मशीन उठाई, मुंह के पास लाई और कार्ड से हो गया पेमेंट, मॉल वालों के भी उड़े होश
Vrial Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का क्रिएटिव वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वीडियो में ये लड़की मॉल में शॉपिंग के बाद पेमेंट के लिए जो तरीका अपनाती है, उसे देखकर मॉल स्टाफ हैरान होता है.

Watch Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग एक से एक क्रिएटिव वीडियो (Creative Video) बनाते हैं और उन्हें पोस्ट करते हैं. इनमें से कुछ वीडियो (Video) इतने क्रिएटिविटी (Creativity) और रहस्यमयी तरीके से बनाए जाते हैं कि सामने वाला भी उसे देखकर हैरान हो जाता है और उसे लगता है मानो कोई जादू हुआ हो. एक लड़की (Girl) द्वारा बनाया गया ऐसा ही एक क्रिएटिव वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है. वीडियो में ये लड़की मॉल (Mall) में शॉपिंग (Shopping) के बाद पेमेंट के लिए जो तरीका अपनाती है, उसे देखकर मॉल स्टाफ काफी देर तक शॉक्ड (Shocked) रहता है. उसे लगता है कि लड़की ने कोई जादू किया है, वह काफी देर तक इधर-उधर देखता रहता है. चलिए आपको बताते हैं लड़की ऐसा क्या खेल करती है.
कार्ड की जगह चेहरे को रीड कर लेती है मशीन
वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो (Video) को अगर आप शुरू में सही से देखेंगे तो सारा रहस्य (Mystery) समझ जाएंगे. दरअसल इस वीडियो में एक लड़की मॉल में खरीदारी कर रही होती है. वह एक स्टोर पर कुछ सामान लेती है. इसके बाद जब पेमेंट (Payment) की बारी आती है तो वह रिसेप्शन पर बैठे स्टाफ से कार्ड से पेमेंट करने की बात कहती है और उससे स्वाइप मशीन (Swipe Machine) मांगती है. दुकानदार स्वाइप मशीन आगे बढ़ाता है. लड़की पहले उस मशीन को उठाने से पहले प्रेयर करती है. फिर मशीन को उठाकर उस पर भी सिर टेकती है. इसके बाद वह उस स्वाइप मशीन को उठाकर अपने मुंह के पास ले जाती है. स्वाइप मशीन के मुंह (Mouth) से टच होते ही पेमेंट हो जाती है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें : Watch: रूह अफजा मैगी के बाद मार्केट में आई कोका-कोला मैगी, यूजर्स भड़के
स्टाफ हुआ हैरान
पेमेंट (Payment Method) के इस तरीके को देखकर रिसेप्शन पर बैठा स्टाफ शॉक्ड हो जाता है और काफी देर तक इधर-उधर देखता रहता है. वह मशीन को भी निहारता है. उसे समझ ही नहीं आता कि आखिर बिना कार्ड निकाले और मशीन से टच किए सिर्फ मुंह से पेमेंट कैसे हो गई. उसकी हैरानी खत्म नहीं होती. इसके बाद यह वीडियो (Video) खत्म हो जाता है.
ये भी पढ़ें : Watch: सड़क पर बाइक सवार महिला को सांड ने मारी जबरदस्त टक्कर, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
इस तरह किया खेल
अब हम आपको बता रहे हैं कि आखिर लड़की (Girl) ने ऐसा क्या किया था, जिससे बिना कार्ड निकाले ही पेमेंट हो गई. दरअसल लड़की ने स्टोर (Store) पर जाने से पहले अपने फेस मास्क (Face Mask) के अंदर चिप वाला कार्ड रख लिया था. ऐसे में जब वह मशीन को उठाकर अपने चेहरे के पास ले जाती है तो स्वाइप मशीन (Swipe Machine) कार्ड को रीड कर लेता है और पेमेंट हो जाती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

