जर्मनी से अमेरिका जा रहे एक जहाज में आग लगने के कारण हजारों कारें जल कर खाक हो गई हैं, वहीं इस दौरान जहाज पर आग लगने से समुद्र के बीच में उस पर सवार तकरीबन 22 चालक दल के सदस्य की भी जान खतरे में पड़ गई. फिलहाल चालक दल को बचाने के लिए पुर्तगाल की वायु सेना के बचाव अभियान द्वारा बचा लिया गया है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि लग्जरी कारों को ले जा रहे जहाज में आग लगने के कारण काफी नुकसान हुआ है, बताया जा रहा है कि एक मालवाहक जहाज में पोर्श और ऑडिस सहित हजारों लग्जरी वाहन सवार थे. वहीं अटलांटिक महासागर में पुर्तगाल के अज़ोरेस द्वीप के तट के पास इस मालवाहक जहाज में आग लग गई. फिलहाल आग लगने की सूचना मिलने पर पुर्तगाली वायु सेना के हेलीकॉप्टर EH-101 मर्लिन के द्वारा मालवाहक जहाज पर सवार सभी 22 चालक दल के सदस्यों को बचा लिया गया.
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायु सेना द्वारा जारी किया गया है. जिमसें फेलिसिटी ऐस नामक मालवाहक जहाज से 22 चालक दल के सदस्यों का बचाव करते देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चालक दल के सदस्यों को रेजिलिएंट वॉरियर से उठाया जा रहा है. पुर्तगाल की नौसेना ने जानकारी दी कि 22 चालक दल के सदस्यों को बाद में एक होटल में ले जाया गया.
फिलहाल जर्मन अखबार हैंडल्सब्लैट के हवाला से पता चलता है कि जहाज में वीडब्ल्यू, पोर्श, ऑडी और लेम्बोर्गिनी ब्रांडों से संबंधित 3,965 वाहन थे. वहीं पोर्श वाहन कंपनी के प्रवक्ता ने द गार्जियन के हवाले से जानकारी दी है कि उनकी लगभग 1,100 कारें मालवाहक जहाज पर सवार थीं, जबकि ऑडी के प्रवक्ता ने जहाज पर वाहनों की संख्या जारी नहीं की है.
इसे भी पढ़ेंः
लंबे बालों की वजह से इस लड़के को लड़की समझते थे लोग, एक घटना से पिघल गया दिल और दान कर दिए अपने सारे बाल