मुंबई के ट्राइडेंट होटल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज हवा और बारिश की वजह से पार्किंग एरिया में खड़ी करें क्षतिग्रस्त हो रही हैं. हालांकि, यह वीडियो एक साल पुराना है, जिसे लोग अब ताउते तूफान से जोड़ रहे हैं.
वीडियो को करीब से देखकर पता चलता है कि यह वीडियो एक साल पहले बनाया गया था. इस वीडियो को साल 2020 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, "मदीना में कई कारों पर दीवार गिरने के बाद भी एक आदमी जिंदा रह गया." वहीं, अभी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. यह वीडियो पिछले साल सऊदी अरब के मदीना में शूट किया गया था, जब मूसलाधार बारिश की वजह से कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे. वहीं, आकाशवाणी मुंबई ने भी ट्विटर पर एक ट्वीट कर स्पष्ट किया कि ट्राइडेंट मुंबई के पास वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की खबरें झूठी हैं.
महाराष्ट्र में तूफान के चलते 2542 घर ढहे
महाराष्ट्र में इस तूफान के चलते 2542 घर ढह गए हैं और 6 घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं. इसमें ठाणे जिले में 24 घर, पालघर में 4, रायगढ़ में 1784, रत्नागिरी में 61, सिंधुदुर्ग में 536, पुणे में 101, कोल्हापुर में 27 और सतारा में 6 घर ढह गए. वहीं राज्य में कुल 6 लोगों की मौत हुई है. इसमें ठाणे में 2, रायगढ़ में 3, सिंधुदुर्ग में 1 की मौत हुई है. वहीं 9 लोग घायल हैं. मुंबई में 4, रायगढ़ में 2, रत्नागिरी में 2 और ठाणे में एक व्यक्ति घायल हुआ है. वहीं 4 जानवर की भी मौत हुई है. जिसमें से रायगढ़ में 2 और रत्नागिरी में 2 हुई है.
ये भी पढ़ें:-
लगातार तीसरे दिन महाराष्ट्र में आए 40 हजार से कम कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में 974 लोगों की मौत