Stunt Viral Video: मौजूदा समय में लोग कहीं भी रील बनाने लगते हैं. रेलवे प्लेटफॉर्म, मंदिरों और सड़कों के अलावा ऐसे कई जगहों पर रील बनाए गए हैं, जिसे लेकर कंट्रोवर्सी हुए हैं. कई बार ऐसे मामले में कार्रवाई भी की गई. इसके बाद भी इन जगहों पर रील बनने बंद नहीं हुए. इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर अलग बहस छिड़ी हुई है. दरअसल, इस बार एक शख्स रेलवे स्टेशन पर स्टंट कर रहा था, जिस पर आरपीएफ ने कार्रवाई की है. सोशल मीडिया पर आरपीएफ की कार्रवाई को लेकर लोग बंट गए. कई लोग इस कार्रवाई के सपोर्ट में कमेंट करने लगे तो कई लोग इस कार्रवाई पर सवाल खड़े करने लगे.
प्लेटफॉर्म पर स्टंटबाजी का ट्वीट- Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो बिहार के गया जिले के मानपुर जंक्शन का है. यहां एक शख्स का रेलवे प्लेटफॉर्म पर स्टंट करना भारी पड़ गया. दरअसल यह शख्स प्लेटफॉर्म पर खड़ी गाड़ी के सामने स्टंट करने लगा. यह शख्स हवा में उछल-उछल कर किसी एक्सपर्ट की तरह स्टंट कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
इसे लेकर आरपीएफ ने ट्वीट कर बताया कि मानपुर जंक्शन पर लापरवाह तरीके से स्टंट कर खुद को फेमस करने वाले एक युवक को उपद्रव और अनधिकृत तरीके से प्लेटफार्म पर आने के लिए गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरपीएफ ने लिखा हमें उम्मीद है कि यह उन लोगों के लिए एक सबक है जो अपने रील पर लाइक और शेयर के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
अब आरपीएफ की इस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कई यूजर्स ने इस कार्रवाई के लिए आरपीएफ की सराहना की तो वहीं कुछ यूजर्स ने आलोचना भी की. इस कार्रवाई पर एक यूजर ने लिखा कि आरपीएफ ने गलत अरेस्ट किया है. बच्चा है हो सकता है कोई टैलेंट की कदर नहीं कर रहा हो. दूसरे यूजर ने लिखा कि कानून अपनी जगह सही है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि इन लोगों ने रेलवे को स्टंट का अड्डा लगता है. वहीं कई यूजर्स ने दूसरे-दूसरे वीडियो शेयर कर आरपीएफ से पूछा 'इन पर क्या कार्रवाई हुई'.
ये भी पढ़ें: Viral Video: नहीं देखी होगी ऐसी आसमानी आफत! तेज गति से घूम रहा बादल जमीनी चक्रवात से टकराया, खौफनाक वीडियो