Dog Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आजकल कई विचित्र और दिल दुखा देने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं. ये देख यूजर्स का दिल दर्द से भर उठता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक डॉक्टर हैवानों की तरह व्यवहार करते देखा जा रहा है और यह हरकत उसने एक कुत्ते (Dog) के साथ की है. जिसे लेकर उसके खिलाफ एफआईआर (FIR) तक दर्ज कराई गई है.
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें राजस्थान के जोधपुर में एक डॉक्टर को अपनी कार से बांधकर एक कुत्ते को घसीटते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स का दिल दहल उठा है. फिलहाल पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी की नेता और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी की शिकायत पर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज
इसके साथ ही एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप कछवाहा ने आरोपी डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब भी मांगा है. इसी के साथ ही शास्त्रीनगर थाने में पुकार एनिमल एनजीओ ने मामला दर्ज कराया है. एनजीओ की अपर्णा बिस्सा ने कुत्ते को कार से बांधकर सड़क पर घसीटे जाने के लिए डॉक्टर रजनीश गलवा पर आरोप लगाए हैं.
पुलिस ने वाहन किया जब्त
फिलहाल मामला में जोधपुर पुलिस (Jodhpur Police) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि बेजुबान जानवर पर क्रूरता करने वाले डॉक्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनका वाहन जब्त कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी डॉक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 428 और 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कुत्ते का हो रहा इलाज
मामले की जानकारी मिलते ही डॉग होम वर्कर्स ने मौके पर पहुंच कर कुत्ते को इलाज के लिए भेज दिया. इसके साथ ही कुछ लोगों का आरोप है कि जब उन्होंने डॉक्टर की कार रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उन्हें वाहन से टक्कर मारने की कोशिश की. वहीं डॉक्टर का कहना है कि कुत्ता अक्सर उनके घर में घुस जाता है और घर के बाहर भौंकता रहता है, ऐसे में वह उस कुत्ते को निगम के बाड़े में छोड़ने जा रहा था.
इसे भी पढ़ेंः
Shenkin goat: ब्रिटेन में रॉयल रेजीमेंट्स की Mascot होती हैं बकरियां, जीती हैं रॉयल लाइफ
Trending: हंसल मेहता ने अरबाज की फोटो शेयर कर रोजर फ़ेडरर को किया याद, अब हो रहे ट्रोल