Watch: बर्फ से ढके समुंद्र में सर्फिंग करने निकला शख्स, वीडियो उड़ा देगा आपके होश
Trending News: हाल ही में यूरोपियन शख्स Casper Steinfath का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें बर्फीले समुद्र में सर्फिंग करते और आइस बाथ लेते देखा जा सकता है.
Trending News In Hindi: आमतौर पर हम लोगों को घर पर हर किसी को मामुली से खेल खलेते देखते हैं. कुछ लोगों को इनडोर गेम के बजाए आउटडोर गेम पसंद आते हैं. वहीं दुनिया में ऐसे भी कुछ लोग पाए जाते हैं जो इन सब से परे होते हैं, जिनके खेल आम लोगों के बस की बात नहीं होती है और यह आमतौर पर जानलेवा और सबसे खतरनाक खेलों में से एक होते हैं. इन खेल को एडवेंचर्स गेम कहा जाता है.
फिलहाल हाल के दिनों में दिलों की धड़कन को रोक देना वाले इन एचवेंचर्स खेलों का चलन बढ़ गया है. सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादातर लोग ऐसे खेलों में अपना प्रदर्शन कर दुनिया को रोमांचित कर रहे हैं. यूरोपियन शख्स Casper Steinfath ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है. वैसे तो Casper Steinfath को रेड बुल टीम की ओर से एडवेंचर्स गेम में हिस्सा लेते देखा गया है.
View this post on Instagram
हाल ही में सामने आए एक वीडियो में उन्हें समुद्र के किनारे देखा गया है. जिसमें खास बात यह है कि समुद्र का पानी पूरी तरह जमा हुआ दिख रहा है. वहीं बर्फिले समुद्र में हिलोरे मार रही लहरें भी बर्फ की ही दिख रही है, इन सभी के बीच Casper Steinfath को मस्ती करते और आइस बाथ लेते देखा गया है. वहीं Casper Steinfath इस दौरान सर्फिंग करने की तैयारी करते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि एडवेंचर्स गेम की दुनिया में Casper Steinfath ने अलग ही मुकाम पाया है. हाल ही में कैस्पर स्टीनफैथ एक हाइड्रोफॉइल बोर्ड पर डेनमार्क और स्वीडन के बीच 123 किलोमीटर के जलडमरूमध्य को पार करने वाले पहले व्यक्ति बने हैं. वहीं उनकी इस वीडियो को देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को देख दंग रह गए यूजर्स तेजी से इसे अपने दोस्तों के बीच शेयर भी कर रहे हैं. उनके वीडियो को 56 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
Trending: कड़कड़ाती ठंड में BSF के जवान का जोश कर देगा हैरान, मात्र 40 सेकेंड में लगाए इतने पुश अप्स