Trending Video: Dolphin और Cat का शानदार वीडियो वायरल, एक दूसरे को Kiss करते दिखे दोनों
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बिल्ली और डोल्फिन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप दोनों को एक दूसरे को किस करते देखेंगे.
Cat And Dolphin Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के मजेदार वीडियोज़ आए दिन वायरल (Animal Viral Videos) होते रहते हैं. इन वीडियोज़ को देखकर सोशल मीडिया की जनता खूब टाइमपास करती है. कभी-कभी तो ये जानवर आपस में लड़ते नजर आते हैं और कभी इनको देखकर हैरानी होती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप एक बिल्ली (Cat) और डॉल्फिन (Dolphin) को देखेंगे. दोनों का ये वीडियो काफी क्यूट है. इनकी दोस्ती और प्यार को दिखाता ये वीडियो इंटरनेट की जनता को खूब पसंद आ रहा है. अब आप भी एक नजर इस वीडियो को देख ही लीजिए.
A unique encounter between a cat and a dolphin.
— Wonder of Science (@wonderofscience) August 13, 2022
Credit: Theater of the Seapic.twitter.com/9pZi5TgYHY
बिल्ली और डोल्फिन ने किया किस
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप बिल्ली और डोल्फिन की दोस्ती देखेंगे. ये दोनों ही एक दूसरे को देखकर काफी खुश लग रहे हैं. पानी के अंदर डॉल्फिन और पानी से बाहर बिल्ली, लेकिन दोनों के बीच दूरियां बहुत कम है. आप वीडियो में देखेंगे दोनों एक दूसरे को किस भी करती नजर आती हैं. वाकई में इनका रिश्ता काफी प्यारा है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Wonder Of Science नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 16 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 37 हजार से ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Viral: चेहरे पर 4 मुक्के खाने के बाद भी हाथ बांधे खड़ा रहा ये शख्स, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो
ये भी पढ़ें- Har Ghar Tiranga: ITBP के जवानों और श्रद्धालुओं में स्वतंत्रता दिवस को लेकर जोश, हर हाथ में दिखा तिंरगा